जबलपुरमध्य प्रदेश
केंट में 7 किलो गांजा देशी पिस्टल जब्त : पुराना बदमाश ग्राहक को सेल करने जा रहा था माल, पुलिस ने दबोचा
जबलपुर, यशभारत। केंट थाना अंतर्गत चिकनी रोड पर पुलिस ने एक पुराने बदमाश को दबोचकर एक पिस्टल और 6 किलो गांजा जब्त किया है। आरोपी ग्राहक को माल सप्लाईकरने जा रहा था। तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिससे पूछताछ जारी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पासी मोहल्ला निवासी मोहम्मद फैजान अंसारी 37 साल थैले में अनेक पेकटों में सात किलो गांजा रखकर ग्राहक को सप्लाई देने जा रहा था। तभी चिकनी रोड पर आरोपी दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे दबोचकर तलाशी ली गई गई तो एक देशी पिस्टल खोंसे मिला। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है।