जबलपुरमध्य प्रदेश
कुमारी आशी जैन बनी चार्टर्ड अकाउंटेंट

जबलपुर, यशभारत। घोषित हुए सीए फाइनल के परिणाम में जबलपुर की कु. आशी जैन ने सफ लता प्राप्त की। आप महाकोशल चेंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री के वरिष्ठ समन्वयक स्व. संतोष जैन व श्रीमती नीलम जैन की सुपत्री हैं। आपने नियमित व अनुशासित पढ़ाई को अपनी सफ लता का मंत्र बताया। आपने रोजाना 8 घण्टे की पढ़ाई करी व सोशल मीडिया से विशेष परहेज किया। आपने अपनी आर्टिकलशिप जबलपुर में सीए राहुल बड़ेरिया जी के यहां की है।