कुख्यात बदमाश चूहा उसके सगे भाई और चाचा का पुलिस ने निकाला जुलूस :की गई एनएसए की कार्रवाई
जबलपुर यश भारत |अधारताल थाना अंतर्गत नए वर्ष की पार्टी नहीं दिए जाने से खफा शातिर बदमाश चूहा उसका भाई कुख्यात बदमाश चूहा के चाचा का आज पुलिस ने सरेराह जुलूस निकाला जिसने भी यह नजारा देखा तो वहीं ठिठक गया|
पुलिस कप्तान के प्रतिवेदन पर जिला दण्डाधिकारी जबलपुर ने शातिर बदमाश दो सगे भाइयों एवं चाचा के विरूद्ध एन.एस.ए. के तहत वारंट जारी किया है|
थाना अधारताल पुलिस द्वारा आपसी रंजिश को लेकर हत्या करने वाले शातिर बदमाश चूहा उर्फ विवेक पाण्डे, भाई विशाल उर्फ दरोगा पाण्डे तथा चाचा राजा पाण्डे को जारी एन.एस.ए. के वारंट में विधिवत गिरफ्तार कर केन्द्रीय जेल भेजा गया|
जानकारी अनुसार थाना प्रभारी अधारताल शैलेष मिश्रा ने बताया कि अजय तिवारी उम्र 40 वर्ष निवासी पटैल नगर ने रिपेार्ट दर्ज कराई गयी थी कि वह रेत गिट्टी का व्यवसाय करता है जब वह अपने दोस्त दिलीप सिंह, के साथ सोनी पेट्रोल पम्प में पेट्रोल डीजल का पैसा जमा कर अपने अपने घर जा रहा था। पटैल नगर चौराहा पहॅुचे जहॉ पर राजा पाण्डे, विवेक पाण्डे उर्फ चूहा, राजेश यादव, दरोगा पाण्डे खडे़ थे जिन्हौंने हमें बुलाया, और नये साल की पार्टी देने के लिये बोले जिनसे कहा कि पार्टी दे देगें उसी समय विवेक पाण्डे उर्फ चूहा गाली गलौज करने लगा, जिसे गालियां देने से मना किया तो विवेक पाण्डे उर्फ चूहा गाल में थप्पड़ मारकर जान से मारने की धमकी देने लगा दिलीप ंिसंह ने बीच बचाव किया तो, पुरानी रंजिश पर से राजा पाण्डे, विवेक पाण्डे उर्फ चूहा, राजेश यादव, दरोगा पाण्डे ने दिलीप ंिसंह के साथ हाथ मुक्कों से मारपीट करते हुये जान से मारने की नियत से चाकू से हमला का दिलीप सिंह को कमर, पेट, सीना, पीठ, में चोटें पहुॅचा दीं इसी बीच उन लोगों के 2-3 साथी और आ गये, सभी हाथ मुक्कों से मारपीट कर फोर व्हीलर में बैठकर भाग गयें उसी समय प्रमोद पटेल, प्रमोद वर्मा, राहुल उसरेठे कार लेकर आये जो दिलीप सिंह केा अपनी कार में उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज ले गये। जहां युवक की मौत हो गई जिसके बाद पुलिस ने सभी छह आरोपियों को 24 घंटे में ही दबोच लिया था|
कुख्यात आरोपियों के खिलाफ अनेक अपराध दर्ज
पकडे गये आरोपी चूहा उर्फ विवेक पाण्डे, चूहा का भाई विशाल उर्फ दरोगा पाण्डे एवं चाचा राजा पाण्डे तीनों शातिर अपराधी प्रवृत्ति के हैं, विवेक पाण्डे के विरूद्ध 15 अपराध हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, आर्म्स एक्ट, मारपीट, तोडफोड आदि के तथा भाई विशाल उर्फ दरोगा पण्डे के विरूद्ध 12 अपराध डकैती, हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, आर्म्स एक्ट, मारपीट, तोडफोड आदि के एवं चाचा राजा पाण्डे के विरूद्ध 13 अपराध हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती की योजना बनाना, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम अवैध वसूली, आर्म्स एक्ट, मारपीट, तोडफोड आदि के पंजीबद्ध होकर न्यायालय मे विचाराधीन है तीनों के विरूद्ध समय समय पर प्रतिबंधात्मक एवं जिला बदर की कार्यवाही भी की गयी किन्तु तीनों आदतों में सुधार न लाकर लगातार अपराध घटित किये जा रहे थे, जिनकेे स्वछंद विचरण करने से कभी भी किसी भी मानव के जीवन को खतरा उत्पन्न हो सकता है, को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा उपरोक्त तीनों आरोपियों के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) 1980 की धारा 3 सहपठित धारा 2 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया।*
आदेश के परिपालन में दिये गये निर्देशों के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम के मार्गदर्शन में शातिर बदमाश चूहा उर्फ विवेक पाण्डे, चूहा का भाई विशाल उर्फ दरोगा पाण्डे एवं चाचा राजा पाण्डे के विरूद्ध एन.एस.ए. का प्रकरण तेैयार कर जिला दण्डाधिकारी जबलपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिला दण्डाधिकारी जबलपुर कर्मवीर शर्मा के द्वारा तीनों आरोपियों की आपराधिक गतिविधियो केा दृष्टिगत रखते हुये तीनों कें विरूद्ध एन.एस.ए. के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुये केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध कराये जाने हेतु आदेशित किये जाने पर चूहा उर्फ विवेक पाण्डे, विशाल उर्फ दरोगा पाण्डे एवं राजा पाण्डे को जारी एन.एस.ए. के वारंट में विधिवत गिरफ्तार कर केन्द्रीय जेल में निरूद्ध कराया जा रहा है।