कुख्यात बदमाश अमन चाकू लेकर जा रहा था वारदात को अंजाम देने : पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को दबोचा
जबलपुर। अधारताल थाना अंतर्गत आज एक कुख्यात बदमाश को पुलिस ने उस वक्त दबोच लिया जब वह किसी वारदात को अंजाम देने की नियत से चाकू लहराते हुए जा रहा था। पुलिस को जैसे ही मुखबिर से सूचना मिली, त्वरित कार्रवाई कर घेराबंंदी की गई, लेकिन बदमाश को शक हो गया और वह भागने लगा, जिसके बाद अलर्ट पुलिस ने युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
अधारताल प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अमन चौधरी पिता बालमुकुंद चौधरी उम्र 25 वर्ष गणेश चौक कटरा अधारताल का निवासी है। जो गणेश चौक में चाकू लहरा रहा था। तभी उक्त बदमाश को राज जैसवाल आरक्षक वीरेेन्द्र, मनीष तिवारी, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह ने दबोच लिया।
पुलिस की थी पैनी नजर
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बालमुकुंद चौधरी के ऊपर पहले भी जिला बदर की कार्रवाई हो चुकी है, बदमाश के खिलाफ अनेक धाराओं में केस थे। लिहाजा पुलिस की बदमाश पर पहले से ही पैनी नजर थी। जिसके बाद कार्रवाई को अंजाम दिया गया।