कीटनाशक दवाईओं का छिड़काव निरंतर जारी* *आज भी 16 संभागों के 79 वार्डो में समान रूप से कराया गया कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव*

जबलपुर। निगमायुक्त संदीप जी.आर. के निर्देशानुसर शहर के सभी 79 वार्डो में कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव एवं फागिंग का कार्य लगातार जारी है। इसके साथ-साथ मच्छरों एवं लार्वा विनिष्टिकरण के कार्य भी प्रतिदिन संभाग स्तर पर किये जा रहे हैं। इस संबंध में निगमायुक्त श्री संदीप जी.आर. ने बताया कि डेंगू, चिकनगुनिया एवं अन्य संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए नगर निगम के द्वारा व्यापक मुहिम चलाते हुए आज सभी 16 संभागों के 79 वार्डो के सभी क्षेत्रों में समान रूप से दवाओं का छिड़काव करते हुए फागिंग मशीन चलाई गई एवं ब्लीचिंग पाउडर डालकर स्वच्छता का कार्य किया गया। निगमायुक्त श्री संदीप जी.आर. के मार्गदर्शन में यह विशेष मुहिम लगातार चलाई जा रही है जिसके अंतर्गत नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीमों के द्वारा शहर के अनेक क्षेत्रों में पहुंचकर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करते हुए फागिंग मशीन चलाई गई। निगमायुक्त श्री संदीप जी.आर. ने बताया कि शहर में डेंगू एवं अन्य संक्रामक रोगों की रोकथाम हेतु विशेष दलों का गठन किया गया है। इनके द्वारा संक्रामक रोगों को रोकने के उद्देश्य से नियमित रूप से दवाओं का छिड़काव करते हुए फागिंग मशीन चलाकर ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव किया जा रहा है।

*आज 68 के विरूद्ध की कार्रवाई*
आज निगमायुक्त श्री संदीप जी.आर. के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों और मुख्य स्वच्छता निरीक्षकों के द्वारा शहर भर में कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वाले, बिना मास्क लगाए घूमने वाले नागरिकों और व्यापार करने वाले व्यापारियों के 68 चालान काटे, एवं 2 हजार 6 सौ 90 रुपये से अधिक जुर्माने के रूप में वसूली कर निगम खजाने में जमा करवाई गई।