कार में ढो रहे थे 1 लाख की अंग्रेजी शराब : धूमा से लाकर कर रहे थे अवैध विक्रय, पुलिस ने 1 आरोपी को दबोचा

जबलपुर, यशभारत। गोराबाजार पुलिस ने दरमियानी रात वाहन चैकिंग के दौरान कार में ढो रहे अवैध शराब का जखीरा बरमद किया है। आरोपी धूमा से कार में लोड कर 10 पेटी शराब की शहर में सप्लाई करने की फिराक में था। जिसे पुलिस ने दबोच लिया है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कार में धूमा से अवैध शराब लोड कर, शहर लाई जा रही है। जिसके बाद मुस्तैद पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर, रोड पर बैरिकेड्स लगाकर सभी वाहनों की चैकिंग की। आरोपी विवेक कुमार पिता बाल किशन पटैल निवासी अधारताल, अपनी कार क्रमांक एमपी 20 सीजे 6635 से जबलपुर आ ही रहा था। तभी पुलिस ने कार को राजुल टाउन के पास रोक लिया। पुलिस को देखकर आरोपी भागने की फिराक में था। लेकिन घेराबंदी कर आरोपी को दबोचकर जब पुलिस ने कार की चैकिंग ली तो यह देखकर दंग रह गयी कि कार में दस पेटी अंग्रेजी अवैध शराब लोड है। जिसकी कीमत तकरीबन एक लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने कार समेत शराब जब्त कर, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिससे पूछताछ जारी है।