कार बेचने के नाम पर 90 हजार की ठगी : फायनेंस कार को कम दाम में बेचने के नाम पर किया फर्जीवाड़ा

भोपाल। दो आटो डील का काम करने वाले युवकों द्वारा फायनेंस कार को कम दाम में बेंचने का लालच देकर 90 हजार रुपए की ठगी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक अयोध्या नगर थाना क्षेत्र के छत्तीसगढ़ कालोनी निवासी 27 वर्षीय बिट्टू कुमार पिता रंजन कुमार ने मामले की लिखित शिकायत इसी साल जून में माह में पुलिस से की थी। जिसमें कहा गया था कि उससे आरोपी शहजाद उर्फ मुन्ना और उमर अली ने संपर्क कर बताया था कि वे बैंक की सीज कार को कम कीमत में दिला देंगे। इसके बाद दोनों ने उससे 90 हजार रुपए पेटीएम के माध्यम से ऑनलाइन के माध्यम से ले लिए थे।
इसके बाद आरोपियों द्वारा कभी बैंक क्लीयरेंस तो कभी आरटीओ से एनओसी के नाम पर समय मांगते रहे। जब कुछ दिनों तक उन्हें न तो कार मिली और न ही उन्हें रुपए ही वापस किए गबए। इस बीच पीडि़त को पता चला कि जिस कार को वे खरीदना चाह रहे थे, उस पर ढाई लाख रुपए का कर्ज बकाया है। यही नहीं उस कार को दूसरे द्वारा खरीद लिया गया है। इसके बाद वह कई दिनों तक आरोपियों से पैसा मांगता रहा, लेकिन उन्हें रुपए नहीं लौटाए गए। शिकायत के बाद पुलिस ने भी दोनों आरोपियों को नोटिस देकर बयान दर्ज कराने थाने बुलाया था, लेकिन आरोपी थाने नहीं आए। इसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।