कार ने साइकिल को मारी टक्कर,साइकिल सवार गंभीर घायल : कलबोड़ी के पास की घटना,पुलिस जांच में जुटी

सिवनी यश भारत:- जिले के आदिवासी बाहुल्य विकास खण्ड कुरई के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय राज्यमार्ग 44 में कलबोड़ी के पास शाम के समय एक सड़क हादसा हो गया। जहां कार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। जिसके कारण साइकिल सवार गंभीर घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार साइकिल सवार ग्राम पंचायत कलबोडी NH 44 नेशनल हाईवे पर स्थित राम मंदिर के सामने पहुंचा तो नागपुर की ओर से सिवनी आ रही तेज रफ्तार कार क्रमांक MH 49 CD 7267 ने टक्कर मार दी। जिसके कारण गोपालगंज निवासी माठू बांसकार उम्र लगभग 62 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी प्रत्यक्ष दर्शियों ने पुलिस और 108 वाहन में दी। जिसके बाद कलबोड़ी सरपंच नरेश टेकाम और बलराज पटेल सहित अन्य ग्रामीणों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटनाक्रम की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि हादसा कैसे हुआ।