काया होली मिलन समारोह में जमकर उड़े इंद्रधनुषी रंग अपनों के संग

नरसिंहपुर यशभारत। काया योग एंड जूम्बा फिटनेस सेंटर की संचालिकाओं सुश्री इंदु सिंह एवं नमिता जनोरिया का सदैव प्रयास रहता कि, सनातन के हर पर्व और तीज-त्यौहार को इस तरह से मनाएं कि, परम्पराएं नव पीढ़ी तक हस्तांतरित होती जाएं और हर रीति-रिवाज को हम न केवल समझें बल्कि, अपनों को भी समझाएं क्योंकि, अपनी अनमोल विरासत को सहेजना व आगे बढऩा हम सबकी ही एक नैतिक जिम्मेदारी है।
इसी तारतम्य में काया की समस्त मातृशक्तियों ने जो अब काया का एक छोटा-सा परिवार बन चुकी है ने मिलकर होली मिलन समारोह में अपने-अपने मनोभावों का अलग-अलग रंग दिखाया और इस उत्सव को अनूठा बना दिया कि, किसी भी पर्व का असली आनंद तो सबके साथ मिलजुलकर खुशी बांटने में ही होता जिसमें काया के सदस्य अब पारंगत हो चुके जो योग शब्द के अर्थ ही नहीं मर्म को भी आत्मसात कर चुके इसलिए सब एक-दूसरे से आत्मिक रिश्ते की डोर में जुड़कर रहते हैं। जिसकी झलक काया होली मिलन समारोह में भी दिखाई दी जहां सबने उत्साहपूर्वक भाग लिया सर्वप्रथम काया की वरिष्ठ महिला सदस्यों ने होलिका प्रह्लाद पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की जिसके पश्चात काया की उत्साही सदस्य पूनम धुर्वे और उर्वशी पाठक ने सबके माथे व गालों पर गुलाल का तिलक लगाकर सबका हार्दिक अभिनन्दन किया। फिर हर बैच के प्रतिनिधि सदस्य ने अपने-अपने अनुभवों को शब्दों में बयान किया जो वे इतने समय से इस परिवेश में रहकर महसूस करते हैं तो सबसे पहले काया की जड़ों से जुड़ी फॉउंडर मेम्बर रचना त्रिवेदी, काया को दिल से अपना चुकी कीर्ति पालीवाल और सुवर वीमेन की नियमित सक्रिय वरिष्ठ मातृशक्ति संध्या कोठारी ने मन की बात कही जो एक तरह से सबके मन की बात थी। उसके बाद शुरू हुआ नृत्य और धमाल का सिलसिला तो सभी बैचेस ने एक-एक कर अपनी प्रस्तुति दी और होली के चुनिंदा गीतों पर जमकर रंग उड़ाते हुए सबको अपने रंग में रंग लिया कि, होली का यही तो मतलब है।
प्रथम समूह अंकिता जुनेजा, ताशी हीरानी, श्रद्धा नेमा, निधि गुप्ता, नीना सिंह, श्रुति, वीना, प्रीति पटेरिया, रुचि नेमा, उर्वशी पाठक, पूनम धुर्वे ने होली के रंग में ढोलिढा ढोल वागे गीत पर गुजराती नृत्य से अपना एक अनोखा रंग दिखाया तो रचना त्रिवेदी, नीता भारद्वाज, पारुल जैन, राधा साहू, पूजा साहू, श्वेता जैन, अंजू साहू, प्रियंका, अंजली, नीलू साहू ने जोगी जी वाह सारा रा रा गाने पर ग्रामीण लोक नृत्य पर अपना दूसरा रंग बिखेरा जिसके बाद सुपर वीमेन संध्या कोठारी, संध्या साहू, कविता दुबे, सुषमा तिवारी, सुनीता हीरानी, कीर्ति नेमा, कुसुम साहू, ज्योति चौहान ने होली के सुप्रसिद्घ गीत अरे जा रे हट नटखट शास्त्रीय नृत्य का सादगीपूर्ण रंग दिखाया फिर आई बच्चों की टोली की बारी तो ओजस्वी जनोरिया, अनिका हीरानी, मुस्कान धुर्वे, पार्थ नेमा, वेदिका पाठक, कायेना हीरानी, आराध्या नेमा ने आधुनिक नृत्य गीत बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी पर जमकर धमाल किया। नृत्य और मस्ती के बाद ऊर्जा का जो ह्रास हुआ उसकी पूर्ति के लिए जलपान की विशेष व्यवस्था भी की गई थी तो सबने स्वल्पाहार से अपनी थकान मिटाई और सबको होली व रंगपंचमी की शुभकामनाएं देकर कार्यक्रम का विधिवत समापन किया गया।