कान्हा- टाईगर रिजर्व में आपसी संघर्ष के चलते एक नर बाघ की मौत

मंडला lफरवरी और मार्च माह में 20 दिन के अंदर एक नर और एक मादा बाघिन की मौत आपसी संघर्ष में हो गई है। विगत माह 18 फरवरी को वन अमले द्वारा गिद्ध गणना की जा रही थी, इसी दौरान 10 से 12 वर्ष की मादा बाघिन का शव मिला था। बाघिन की मौत भी आपसी संघर्ष के कारण बताई गई थी। अब 20 दिन बाद एक बार फिर कान्हा के सूपखार परिक्षेत्र में 4 से 5 वर्ष का नर बाघ भी आपसी संघर्ष का शिकार हो गया।
कान्हा टाइगर रिजर्व के अंतर्गत सूपखार परिक्षेत्र के पटुवा बीट कक्ष क्रमांक 319 में रविवार को एक नर बाघ मृत अवस्था में वन अमले को गश्ती के दौरान मिला। बताया गया कि सूपखार परिक्षेत्र में एक वन्यजीव नर बाघ उम्र करीब 4-5 वर्ष मृत अवस्था में वन अमले को गश्ती के दौरान दिखाई दिया। वन अमले द्वारा कार्यवाही करते हुए घटना स्थल को सुरक्षित किया गया व डॉग स्क्वाड की सहायता से घटना स्थल एवं उसके आस-पास छानबीन की गई। जानकारी अनुसार कान्हा के वन भूमि कक्ष क्रमांक 319 बीट पटुवा, वन परिक्षेत्र सूपखार के अंतर्गत वन अमले द्वारा गश्ती के दौरान एक नर बाघ मृत मिला।
बताया गया कि नर बाघ की मृत्यु आपसी संघर्ष के कारण हुई है। वन्यजीव नर बाघ के शरीर के सभी अंग सुरक्षित पाये गये। मृत मिले बाघ पर एनटीसीए नई दिल्ली एवं कार्यालय मुख्य वन्यजीव अभिरक्षक मध्यप्रदेश भोपाल से जारी दिशा निर्देश अनुरूप त्वरित कार्यवाही की गई। मृत बाघ के शरीर में चोट के निशान थे, जो प्राथमिक जांच में बाघों के बीच आपसी संघर्ष से मौत का कारण बताया जा रहा है। आपसी संघर्ष में जबड़े के नीचे की हड्डी टूटने से चोट के निशान मिले है। पार्क प्रबंधन ने नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (एनटीसीए) की गाइडलाइन के अनुसार मृत बाघ के शव पर कार्रवाई की। बाघ के शव का पोस्टमार्टम विशेषज्ञ वन्यजीव चिकित्सक डॉ. संदीप अग्रवाल, डॉ. राकेश वारेश्वा ब्लाक विटनरी अधिकारी बिरसा के द्वारा किया गया है। पोस्टमार्टम और अन्य आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बाघ के शव का संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
निर्धारित प्रक्रिया अनुसार शवदाह, भस्मीकरण की कार्यवाही क्षेत्र संचालक रवीन्द्रमणि त्रिपाठी, उपसंचालक पुनीत गोयल, सहायक संचालक फेन मुकेश कुमार जामोर, जेसी भगत तहसीलदार बैहर, परशुराम चौहान एनटीसीए प्रतिनिधि, चन्द्रेश खरे वन्यप्राणी अभिरक्षक (मानद), संतराम मरावी सरपंच पटुवा व क्षेत्रीय अमले की उपस्थिति में की गई। उपरोक्त कार्यवाही की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी की गई है। प्रकरण में वन अपराध प्रकरण दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही जारी है।