जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला  19 को नामांकन दाखिल करेंगे : शीर्ष नेतृत्व सहित इंडिया गठबंधन के नेता शामिल होंगे

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

 

सागर/ लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला शुक्रवार 19 अप्रैल को सुबह 11 बजे से रैली के रूप में निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव तथा प्रदेश के सह प्रभारी सीपी मित्तल की विशेष मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

 

नामांकन दाखिल के पूर्व बस स्टेंड के पास नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया है। जिसे राष्ट्रीय सचिव सीपी मित्तल सहित प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, राज्यसभा सांसद विवेक तनखा, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंधार के साथ ही समाजवादी पार्टी व आम आदमी पार्टी समेत इंडिया गठबंधन के घटक दलों के नेता व पदाधिकारी भी संबोधित करेंगे।

 

सागर लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला की 19 अप्रैल को होने वाली नामांकन रैली के लिए सागर व विदिशा जिले के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों के पार्टी पदाधिकारी व वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता सुबह 11 बजे से सागर के मुख्य बस स्टेंड के पास रामाश्रम तिराहे पर एकत्रित होंगे। यहां पार्टी की राष्ट्रीय सचिव तथा प्रदेश के शहर प्रभारी सीपी मित्तल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, राज्यसभा सांसद विवेक तनखा, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंधार सहित अन्य नेतागण नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे। सभा के बाद कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला कांग्रेसजनों की रैली के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला की नामांकन रैली को लेकर पीसीसी के सागर जिला प्रभारी अवनीश भार्गव व विदिशा जिला प्रभारी अमित शर्मा के निर्देशन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वय डॉ आनंद अहिरवार ने व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं तथा इस संबंध में सभी विधानसभा क्षेत्रों, ब्लॉक, मंडलम और सेक्टर स्तर पर निर्देशित कर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button