कांग्रेस नेता ने प्रापर्टी विवाद पर बिल्डर के मैनेजर को आफिस में घुसकर पीटा, एफआईआर दर्ज
जबलपुर. कांग्रेस नेता पर जसूजा सिटी बिल्डर के मैनेजर ने प्रापर्टी विवाद पर मारपीट का आरोप लगाते हुए ओमती थाना में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक हेमंत तिवारी जो जसूजा एप्पल प्रापर्टी में मैनेजर के रूप में कार्यरत है, ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह कंपनी के नेपियर टाउन दत्त टावर के समीप स्थित आफिस में कार्य कर रहा था, उन्होंनतभी आज 20 नवम्बर 2021 की दोपहर 12.30 कांग्रेस नेता कार्यालय पहुंचे और उनके साथ गालीगलौज करते हुए लात-घूसों से मारपीट कर दी. यह मारपीट उन्होंने जसूजा सिटी में अवैध सड़क को हटाने के मामले में की गई है. जिस समय यह घटना की गई, उस समय आफिस में अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहा. पुलिस ने भी शिकायत पर आईपीसी की धारा 294, 451, 323 व 506 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है. इस पूरे घटना का कारण जसूजा सिटी में मधु भगत व कुछ अन्य लोगों द्वारा एक सड़क पर कब्जा को लेकर है, जिसे पिछले दिनों बिल्डर द्वारा इस अवैध सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया गया था. मैनेजर तिवारी के मुताबिक मधु भगत को यह शक है कि सड़़क से कब्जा हटाने में उसका हाथ है, जिसके चलते उन्होंने उसके साथ मारपीट की है.