कटनीमध्य प्रदेश

कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय पहुंच कर पुत्र राघव को पिलवाई पोलियो की दवा, 1670 बूथों पर आज से अभियान

कटनी। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने आज प्रातः सपत्नीक जिला चिकित्सालय कटनी पहुंच कर अपने करीब दो वर्षीय पुत्र राघव को पल्स पोलियो की दवा पिलवाई। कलेक्टर ने दो अन्य बच्चों को भी पोलियो की दवा पिलाकर आज रविवार को जिले में पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया।

कलेक्टर श्री यादव ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे अपने शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों को नजदीकी बूथ मे ले जाकर पोलियो की दवा अवश्य पिलवायें। उन्होंने कहा कि अगर कोई बच्चा आज रविवार को दवा पीने से वंचित रहता है तो 9 एवं 10 दिसंबर को घर-घर जाकर दवा पिलाने की व्यवस्था की गई है।

उल्लेखनीय है कि जिले में पल्स पोलियो अभियान के अतिरिक्त चरण के तहत 8 दिसंबर से 10 दिसंबर तक कुल 1670 बूथों में अभियान का आयोजन किया जायेगा। बूथ बी टाईप के 1386 , सी टाइप के 182 तथा 27 मोबाइल टीमों के 75 ट्रांजिट बूथों में जीरो से 5 वर्ष तक के 1 लाख 73 हजार 555 बच्चों को पल्स पोलियो वैक्सीनेशन की खुराक पिलाई जायेगी। इस कार्य हेतु 3 हजार 354 कर्मचारी तथा 162 सुपरवाइजर की ड्यूटी लगाई गई है। अभियान के दौरान 43 फोर व्हीलर वाहन एवं 242 टू व्हीलर वाहन संलग्न किये गये है।Screenshot 20241208 103901 WhatsApp2 Screenshot 20241208 103853 WhatsApp2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button