जबलपुरमध्य प्रदेश
कलियुगी मां ने कोख को किया कलंकित : रद्दी चौकी में मिला 5 माह का भ्रूण, नोंच रहे थे कुत्ते

जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर के रद्दी चौकी में किसी कलियुगी मां ने कोख को कलंकित करते हुए अपने बच्चे को कचरे के ढेर में फेंक दिया। जिसे कुत्ते नोंच रहे थे। जब स्थानीय लोगों ने यह दृश्य देखा तो उनके रौंगटे खड़े हो गए। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को पीएम हेतु भेजते हुए, मामला जांच में लिया है।
गोहलपुर थाना प्रभारी अरविंद चौबे ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गोहलपुर रद्दी चौकी के लकवा यूनिट के पास लगे कचरे के ढेर में भ्रूण मिला है। पुलिस ने मामला दर्ज कर, मामले की छानबीन में जुटी है। वहीं, सूचना पर गरीब नवाज कमेटी के इनायत भाई, अली भाई, नियाज अली, पंकज विश्वकर्मा पहुंच गए। जो पीएम हेतु पुलिस के साथ बच्चे को पीएम हेतु ले गए। जिसके बाद कमेटी बच्चे का अंतिम संस्कार करेगी।