मध्य प्रदेशराज्य
करंट से बुजुर्ग महिला की मौत : तेज आंधी से गिरे थे बिजली के तार, शौच जाते वक्त हुआ हादसा

सतना। जिले के पोड़ी चौकी अंतर्गत नंदहा गांव में रविवार सुबह करंट लगने से एक वृद्ध महिला की दर्दनाक मौत हो गई। घटना सुबह लगभग 6 बजे की बताई जा रही है, जब 65 वर्षीय जुगीबाई पटेल शौच के लिए घर से बाहर निकली थीं। तेज हवाओं के कारण टूटे पड़े 11 केवी लाइन के तार की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार शाम आए तेज अंधड़ से क्षेत्र में कई जगह बिजली के पोल और तार टूटकर जमीन पर गिर गए थे। विभाग द्वारा समय रहते कोई सावधानी नहीं बरती गई, जिससे हादसा हुआ।
सूचना पर पोड़ी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की। पुलिस ने बिजली कंपनी के अधिकारियों को तत्काल सूचित कर क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बंद करवाई। साथ ही ग्रामीणों को टूटी हुई तारों के पास न जाने की हिदायत दी गई।
हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है। लोगों में बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर गहरा आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर विभाग समय रहते टूटे तारों को दुरुस्त कर देता तो यह हादसा टाला जा सकता था।
बिजली विभाग के जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई हो पुलिस और प्रशासनिक अमला घटना की जांच में जुटा है।