कटनीजबलपुरमध्य प्रदेश

कटनी में पकड़ा गया आईपीएल सट्टा, माधवनगर पुलिस की कार्यवाही :   पुलिस कप्तान का एक्शन, 237 से अधिक  फोर्स से कराई  कॉम्बिंग गश्त

WhatsApp Icon
Join Youtube Channel

 

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में जिले के सभी थानाध्यक्षों द्वारा की गई कॉम्बिंग गश्त के दौरान बैंक, एटीएम, लॉज, ढाबा व धर्मशालाओं को चेक किया एवं लम्बे समय से फरार स्थाई वारंट, गिरफ्तारी वारंट, फरारी एवं उदघोषित बदमाशो को गिरफ्तार किया एवं गुण्डा/निगरानी बदमाश की सघन चेंकिग की गई। राजपत्रित पुलिस अधिकारियों सहित थाना प्रभारियों के सड़क पर उतरने की सूचना लगते ही बदमाशों में हडकंप मच गया।

*पैदल घूमे पुलिस अधिकारी, लॉज, ढाबे भी किये चेक*

कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा आद्यतन अपराधियों पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से कटनी पुलिस के अधिकारियों ने थानों के स्टाफ के साथ अपने-अपने क्षेत्र में पैदल गश्त किया। इस दौरान उन्होंने फरारी बदमाशों, वारंटियों, गुंडों, हिस्ट्रीशीटर बदमाशों की चेकिंग के साथ रात्रि के समय सडक पर मिलने वाले प्रत्येक व्यक्ति से पूछताछ की गई एवं पुलिस के सन्तुष्ट हो जाने पर उन्हे छोडा गया।

*एक रात में बदमाशों पर कसा शिकंजा*

कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस ने कटनी जिले में कुल 28 गिरफ्तारी वारंट, 40 स्थाई वारंट तामील कराये गये साथ ही निगरानी बदमाश एवं गुण्डा बदमाशो को चेक किया । पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले 44 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही कर अवैध शराब जप्त की गई ।

गश्त के दौरान सैकडो चेक किये गये वाहन

शहर के मुख्य चौराहो में पुलिस बल तैनात कर सघन रूप से चेंकिग की गई रात्रि के समय सडक पर घूमते पाये गये व्यक्तियों को फटकार लगाई जाकर उन्हे छोडा गया तथा भविष्य में रात्रि के समय बिना काम के घूमते पाये जाने पर कार्यवाही की हिदायत दी गई। पुलिस द्वारा किसी भी परिवार, बुजुर्ग, बीमार व्यक्तियों की तत्परता पूर्वक मदद भी की गई। चेंकिग के दौरान रात्रि के समय निकलने वाले वाहनो को रजिस्टर में उनकी जानकारी का इन्द्राज भी किया गया। इस कार्यवाही में 28 वारंटी एवं 40 स्थाई वारंटी गिरफ्तार किये गए। गुंडा चेकिंग 58 चेक किए गएl

 

जिला बदर चेकिंग 04 चेक किए गए। निगरानी बदमाश- 68 चेक किए गए। जेल रिहाई – 11 चेक किए गए। आबकारी अधिनियम अंतर्गत दर्ज प्रकरण – 44 प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई।शस्त्र अधिनियम अंतर्गत 01 प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की गई। जुआ अधिनियम के अंतर्गत 01 प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। धारा 107/116 जा.फौ. में 92 प्रकरण 93 व्यक्ति, 110 जा. फौ. 35 प्रकरण 35 व्यक्ति के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।। धारा 151 सीआरपीसी के तहत 18 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई । लोकसभा चुनाव के मद्देनजर थाना माधवनगर द्वारा खनिज अधिनियम की कार्यवाही – 01 एक टेक्टर ट्रॉली मय बॉक्साइड जब्त की गई।

 

*आईपीएल सट्टा पर माधवनगर पुलिस की कार्यवाही*

माधवनगर पुलिस ने आईपिल सट्टे की सूचना पर कार्यवाही करते हुए 02 प्रकरण में 02 मोबाईल, 01 महिन्द्रा थार + नगदी 4100 कुल कीमती 15,23,100 जब्त किये।

*पुलिस कप्तान ने कहा जारी रहेगी कार्यवाही*

पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन नें कहा कि पुलिस टीमों द्वारा गुंडों एवं बदमाशों के घर जाकर उनकी जानकारी ली गई, चैकिंग के दौरान प्रत्येक गुण्डा, बदमाश को चेतावनी भी दी गई कि यदि वह किसी भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। जेल से रिहा होकर आए आरोपियों को भी चेक किया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराधों पर नियंत्रण रखने एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से इस तरह की कार्यवाही भविष्य में भी जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button