कटनी बरही थाना प्रभारी संदीप अयाची पर गिरी गाजः कटनी एसपी ने बैठाई जांच, लाइन अटैच की हुई कार्रवाई

जबलपुर, यशभारत। महिला आरक्षक द्वारा कटनी बरही थाना प्रभारी संदीप अयाची पर लगाए आरोपों के बाद कटनी एसपी सुनील कुमार जैन ने थाना प्रभारी संदीप अयाची पर कार्रवाई करते हुए लाइन अटैच किया है। एसपी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को प्राथमिक जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश भारी किए हैं।
मालूम हो कि
बता दें कि जानकी नगर से बुधवार की दोपहर डायल 100 को एक महिला द्वारा फोन कर बताया गया कि एक युवती ने घर पहंुचकर तोड़फोड़ की है। इसके बाद मौके पर डायल 100 पुलिस के साथ कोतवाली थाना प्रभारी पहंुचे। इसके बाद कोतवाली पुलिस को सूचना मिली एक युवती ग्वारीघाट जान देने जा रही है। पुलिस ने ग्वारीघाट रास्ते में पहंुचकर युवती को अपने साथ कोतवाली थाना ले आई जहां पता चला कि युवती महिला आरक्षक है। बात बढ़ने लगी तो महिला आरक्षक ने बताया कि पनागर-मदन महल सहित वर्तमान में पड़ोसी जिले में पदस्थ दरोगा से उसके ताल्लुक थे। दरोगा ने शादी का वादा किया था लेकिन वह मुकर गया।