कटंगी में दो पक्षों में खूनी संघर्ष : दो महिलाओं समेत तीन घायल
जबलपुर, यशभारत। थाना कटंगी में पड़ोस में गड्ढा खोदन को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गया। जिसमें जमकर लोहे की रॉड, डंडे चले। इस घटना में दो महिलाओं समेत तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए। वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर, विवेचना में लिया है।
जानकारी अनुसार गुलाब सिंह लोधी 45 वर्ष निवासी बरबटा ने पुलिस को बताया कि उसके पड़ोसी बलोच सिंह एवं जगत सिंह रास्ते में पिलर बनाने के लिये गड्ढा खोद रहे थे। उसने गड्ढा खोदने से मना किया तो दोनों ने गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुये डण्डे से हमला कर सिर व हाथ में चोटे पहुंचा दी। वहीं, श्रीमति बीना बाई लोधी 61 वर्ष निवासी बरबटा ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि अपने घर के पास से निकलने के लिये अपनी दीवाल खोद रही थी तभी पड़ोसी गुलाब, वीरेन्द्र, कृष्णा लोधी आकर गालीगलोज करने लगे, गालीगलौज करने से मना किया तो तीनों रॉड एवं लोहे की किसी चीज से हमला कर उसके एवं बीच बचाव करने आयी उसकी बहु गंगा बाई को भी घायल कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।