कटंगी में खड़े डम्पर में घुसा बाइक सवार युवक : मौत
जबलपुर में लगाता था चाय की दुकान, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
जबलपुर, यशभारत। कटंगी के बोरिया भिलौदा रोड में खड़े डम्पर से टकराकर, एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक जबलपुर में चाय की दुकान लगाकर जीवन यापन कर रहा था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कटंगी के बोरिया भिलौदा रोड की साइड में एक बिगड़ा हुआ डम्पर खड़ा है। दरमियानी रात करीब 8.30 बजे जबलपुर से अपनी बाइक में विनोद सिंग चंदेल निवासी गनियारी कटंगी घर जा रहा था।
रफ्तार तेज होने नहीं सम्हली बाइक
मृतक जबलपुर से अपने घर जा रहा था, लेकिन रोड खाली होने से बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि युवक सम्हाल नहीं सका और रोड किनारे खड़े ट्रक में, बाइक समेत सीधे अंदर जा घुसा।
आईटीआई में थी चाय की दुकान
मृतक का भाई राघवेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि विनोद सिंग की आईटीआई में चाय की दुकान थी और वह रोज इसी रुट से घर आता और जाता था। यह हादसा कैसे हो गया, किसी को कुछ नहीं पता। इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है तो वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
महिला को ट्रक ने मारी टक्कर
वहीं, बेलखेड़ा थाना के करैया में आज सोमवार की सुबह रोड पार कर रही एक अधेड़ महिला को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। घटना स्थल पर मची चीख पुकार के दौरान, राहगीरों ने महिला को जख्मी हालत में शहपुरा अस्पताल में भर्ती करवाया है। जहां इलाज जारी है। पुलिस ने बताया कि तुलसा बाई उम्र 50 वर्ष, करैया की ही निवासी है। घटना के दौरान महिला रोड पार कर रही थी, लेकिन अचानक सामने से ट्रक को आता देख, घबरा गयीं। मौके पर पहुंची पुलिस को घटना स्थल पर कुछ टूटी हुई कांच की चूडिय़ां मिली है। अस्पताल से सूचना आने पर, पुलिस मामला दर्ज करेगी।