ओमती-घमापुर जुआ फड़ पर छापा : 12 जुआड़ी गिरफ्तार, 21 हजार रुपए बरामद

जबलपुर, यशभारत। ओमती के विनीता टॉकीज के पीछे और घमापुर में चल रहे जुआ फड़ पर दबिश देकर पुलिस ने 12 जआडिय़ों को दबोच लिया। जिनके कब्जे से 21 हजार 750 रूपये जब्त किए गए।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि विनीत टॉकीज के पीछे नया मोहल्ला में 6-7 लड़के ताश पत्तों पर हारजीत का दंाव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे हैं । जिसके बाद पुलिस ने दबिस देकर जावेद खान, शनि यादव , अजय यादव, मुस्तकीन खान , शहजाद उर्फ तुल्ला पांचों निवासी नया मोहल्ला, अक्की उर्फ आकाश रजक निवासी कटंगा जेडीए कॉलोनी, मुकेश चौबे निवासी बरगी हिल्स तिलवारा को दबोच लिया। जिनके पास से पुलिस ने 17 हजार 450 रूपये जब्त करते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया। तो वहीं, थाना घमापुर पुलिस ने कांचघर नई बस्ती में दबिश देकर आनंद राजपूत निवासी गणेश चौक घमापुर , दिनेश वर्मा निवासी कांचघर, अभिषेक दुबे निवासी सिद्धबाबा, पंकज लोधी निवासी करोंदी रांझी, राजा विश्वकर्मा निवासी द्वारकानगर बरउ मोहल्ला घमापुर को दबोचकर, 4 हजार 300 रूपये जब्त कर लिये।