जबलपुरमध्य प्रदेश

ऑपरेशन वाइल्ड ट्रैप : पारधी गिरोह का भंडाफोड़ : सूअर का मांस , सेही के कांटे सहित वन्य जीवों का शिकार करने के अनेक औजार जप्त  

WhatsApp Icon
Join Youtube Channel

जबलपुर यश भारतl वन्यजीवों का शिकार करने के लिए पारधी गिरोह सक्रिय है गैंग डेरा में रहकर जंगल के वन्यजीवों का शिकार कर बड़े स्तर पर तस्करी कर रही है जिसका खुलासा उस वक्त हुआ जब वन विभाग ने गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर सूअर का मांस , सेही के कांटे सहित वन्य जीवों को मारने के अनेक औजार जप्त किए हैं।

 

मुख्य वन संरक्षक जबलपुर,वनमंडल अधिकारी जबलपुर एवं उप वनमंडल अधिकारी जबलपुर के निर्देशन में ऑपरेशन वाइल्ड ट्रैप के तहत वन परिक्षेत्र बरगी के अंतर्गत परिक्षेत्र अधिकारी बरगी एवं स्टाफ के द्वारा परिक्षेत्र सहायक वृत्त जोधपुर, बीट हर्रई के नारंगी कक्ष क्रमांक ओ 478 के आस-पास के वनक्षेत्रों में गश्ती के दौरान चूरिया तालाब के पास एक संदिग्ध डेरा दिखाई दिया वहाँ पहुंचकर उक्त डेरे में रहने वाले लोगों से पूछताछ की गई जिसमें उनके द्वारा अपना नाम होटल आदिवासी उर्फ होटल पवार (पारधी) उम्र 69 वर्ष एवं खिलोरन आदिवासी उम्र 60 वर्ष समस्त साकिन सगौनी पटेरिया जिला दमोह बताया गया lइनके साथ एक व्यक्ति भजन आदिवासी और था जो मौके से फरार हो गया इनकी गतिविधि संदिग्ध होने पर इनके डेरे की तलाशी ली गई जिसमें जंगली सुअर का मांस एवं अवशेष अलग अलग पोटलियों में बंधे मिले l

साथ ही एक पॉलीथिन में सेही के कांटे, चमड़े के टुकड़े, हड्डी के टुकड़े मिले जो कि प्रथम दृष्ट्या वन्यजीवों के प्रतीत हुए, इसके अतिरिक्त कई प्रकार के औजार, खूंटी फंदा इत्यादि मिले जिस पर त्वरित कार्यवाही कर वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत कार्यवाही कर वन अपराध प्रकरण क्रमांक 3744/11 पंजीबद्ध कर जप्ती की कार्यवाही की गई एवं गिरफ्तार किए गए आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button