ऐसा क्या हुआ जब सिवनी पुलिस के पहले चरगवां पुलिस को पहंुचना पड़ा, तीन अड़बाजों को सिखाया सबक, एक को दबोचा
जबलपुर, यशभारत। चरगवां पुलिस की सक्रियता की वजह से एक ट्रक चालक लुटने से बच गया। दरअसल सिवनी जिले के धूमा क्षेत्र में तीन दबंगों ने लोहे से लदे ट्रक को रोक लिया और चालक को उताकर मारपीट शुरू कर दी। दबंगों द्वारा चालक से पैसों की मांग रखी गई लेकिन चालक ने पैसे देने से इंकार कर दिया। घटना की जानकारी जब चरगवां पुलिस को लगी तो थाना प्रभारी विनोद पाठक अपने दल के विनोद पटेल, अशोक यादव और एएसआई सेन के साथ मौके पर पहंुचे दबंगों को दबोचने का प्रयास किया जिसमें दो दबंग मौके से फरार हो गए जबकि एक को पुलिस ने दबोच लिया।
सीमा विवाद पर नहीं उलझी पुलिस
चरगवां थाना प्रभारी विनोद पाठक ने बताया कि जैसे ही जानकारी प्राप्त हुई उसी वक्त अपने दल के साथ मौके पर पहंुच गया। मौके जाकर पता चला कि जहां घटना हुई वह सिवनी जिले में आता है बाबजूद सक्रियता दिखाते हुए आरोपी को गिरप्तार कर धूमा पुलिस को सौंपा गया।
एसपी ने की तारीफ
चरगवां पुलिस की सक्रियता की जानकारी जब पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा तक पहंुची तो उन्होंने थाना प्रभारी विनोद पाठक सहित अन्य स्टाफ की तारीफ करते हुए कहा कि इसी तरह से पुलिस अपना काम करती रहे तो निश्चित रूप से अपराधियों को खौफ पैदा होगा।