एन.एस.ए. गिरफ्तार हुए मर्डर के तीनों आरोपी:डंपर से कुचल कर युवक की कर दी थी हत्या

जबलपुर, यशभारत। तिलवारा मर्डर मामले में गिरफ्त में आए तीनों आरोपियों अन्नी उर्फ अनिल पेंद्रो, राजेश और मिलन पेंद्रो के खिलाफ बुधवार को NSA की कार्रवाई भी की गई है। 48 घंटे के अंदर एसपी की ओर से प्रतिवेदन जिला दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया गया। जिला दंडाधिकारी कर्मवीर शर्मा ने एनएसए में निरूद्ध करते हुए तीनों की गिरफ्तारी वारंट जारी किया। वारंट तामील कराते हुए दो आरोपियों को जहां जेल भेज दिया गया। वहीं मुख्य आरोपी अन्नी को गुरुवार को जेल भेजा जाएगा।
जबलपुर पुलिस ने इस मर्डर को जघन्य वारदात में शामिल करते हुए आरोपियों के खिलाफ तगड़ा साक्ष्य जुटाने में जुटी है। आरोपियों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की जवाबदारी जहां भेड़ाघाट टीआई शफीक खान व सीएसपी ओमती आरडी भारद्वाज को सौंपा गया था। वहीं आरोपियों का मुलाहिजा कराने की जिम्मेदारी बरगी टीआई रीतेश पांडे व सीएसपी बरगी अशोक तिवारी को सौंपी गई थी। एएसपी शिवेश सिंह बघेल और एएसपी सिटी रोहित काशवानी मॉनीटरिंग कर रहे थे। आरोपियों के खिलाफ एनएसए का प्रतिवेदन तैयार करा कर शाम को जिला दंडाधिकारी कर्मवीर शर्मा के समक्ष पेश किया गया। जिसे जिला दंडाधिकारी ने स्वीकार करते हुए तीनों के खिलाफ एनएसए में निरूद्ध करने का वारंट जारी कर दिया।
ये थी घटना-
नारायणपुर निवासी शिवम कुशवाहा का 9 अगस्त की शाम चार बजे सुनील, अन्नी पांद्रों और मम्मा से विवाद हुआ था। इसी विवाद की शिकायत करने वह चचेरे भाई ललित, विपिन कुशवाहा, सचिन कुशवाहा, मोहन पटेल, सुजीत कुशवाहा के साथ गया था। एफआईआर दर्ज कराकर लौट रहा था। तब आरोपियों ने मारपीट करते हुए शिवम को पहले कट मारकर गिराया और फिर रिवर्स में तेजी से डम्पर चढ़ा दिया। गंभीर रूप से घायल शिवम ने मेडिकल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। तिलवारा पुलिस ने मामले में अन्नी, मिलन व राजेश को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मम्मा और सुनील पेंड्रो की तलाश जारी है।