एक करोड़ 25 लाख के कर्ज में डूबे 52 गांव के विद्युत उपभोक्ता बकाया राशि वालों को दिए गये कुर्की के नोटिस
बोरिया विद्युत वितरण केंद्र का मामला
जबलपुर यश भारत/
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी खबर है. अगर वे समय पर बिजली का बिल जमा नहीं करते हैं तो विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारियों द्वारा अब बड़ी कार्रवाई करने जा रही है. अगर आप समय पर बिजली बिल का भुगतान नहीं करते हैं तो बिजली विभाग अब आपका बिजली कनेक्शन काट देगा जिससे उपभोक्ता परेशानी में पड़ सकते हैं अतः विद्युत अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से आग्रह की है कि इस परेशानी से बचने के लिए अपने बिल का भुगतान अति शीघ्र करें उल्लेखनीय है कि जिले के बोरिया सब स्टेशन के अंतर्गत 52 गांव आते हैं जिसमें 6700 विद्युत उपभोक्ता है इसमें से 3800 विद्युत कनेक्शन घरेलू है वही 2900 किसान उपभोक्ता है जिसमें बोरिया सब स्टेशन को बकाया विद्युत उपभोक्ता से 1 करोड़ 25 लाख रुपए की राशि लेना है इस संबंध में बोरिया सबस्टेशन में पदस्थ सहायक यंत्री स्वर्ण सिह मनकोटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि समय पर विद्युत बिल जमा ना करने वाले दो दर्जन उपभोक्ताओं के विरुद्ध कुर्की के नोटिस भी जारी किए गए हैं इसके साथ ही जिन ग्रामों में सर्वाधिक विद्युत की बकाया राशि है वहां पर विद्युत कनेक्शन काटने का अभियान भी चलाया जा रहा है
विगत दिनों से बार-बार बिजली बिल जमा करने के लिए उपभोक्ताओं को कहा गया था लेकिन उन्होंने बिजली बिल का भुगतान समय पर नहीं किया. लिहाजा बकायेदारों की बिजली काटी जा रही है/
अनेक ग्रामों में वाटर सप्लाई की 16 लाख की राशि बकाया
सहायक यंत्री ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र मैं होने वाली बॉर्डर सप्लाई योजना के अंतर्गत 16 लाख रुपए ग्राम पंचायतों से लेना है जिसमें बोरिया मुरई कुसली से 3 लाख के लगभग विद्युत बिल बकाया है यदि समय रहते यह बिल जमा नहीं किया गया तो वाटर सप्लाई की बिजली भी काटी जा सकती है इस परेशानी से बचने के लिए संबंधित ग्राम पंचायतों को चाहिए कि वह समय पर वाटर सप्लाई के लिए दी जाने वाली विद्युत का बकाया बिल अति शीघ्र जमा करें/
क्या कहते हैं अधिकारी…
जिन विद्युत उपभोक्ताओं का बिल बकाया है वह अविलंब बकाया राशि का भुगतान करें जिससे कि विद्युत प्रदाय सुचारू रूप से चालू रह सके अन्यथा राजस्व वसूली हेतु डी आर ए के तहत कार्यवाही की जाएगी/
स्वर्ण सिंह मनकोटिया
सहायक यंत्री बोरिया