भोपालमध्य प्रदेश
एक्सीडेंट में युवक की मौत के बाद आक्रोश : मऊगंज में आदिवासी समाज का उग्र आंदोलन, प्रशासन के खिलाफ गूंजे नारे

रीवा l गडरा कांड में अशोक कोल की एक्सीडेंट में मौत के बाद मऊगंज में हालिया हिंसा को लेकर आदिवासी समाज उग्र हो गया है। हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे हैं और प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांग हाल ही में पुलिस द्वारा बंद किए गए आदिवासियों की रिहाई है।
आंदोलनकारियों ने जिला कलेक्टर को बाहर बुलाने और ज्ञापन सौंपने की मांग की है। स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रदर्शनकारी प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव बना रहे हैं और साफ कह रहे हैं कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, आंदोलन जारी रहेगा।