उमाघाट से नावघाट में घूम-घूमकर वाहनों में फंसा रहे थे चाबी : 6 वाहनों सहित पुलिस ने दोनों शातिर चोर को दबोचा
ग्वारीघाट और बरगी पुलिस ने दिया कार्रवाई को अंजाम, गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी
जबलपुर, यशभारत। उमाघाट से नावघाट में घूम-घूमकर वाहनों में चाबी फंसाकर वाहन उड़ाने की फिराक में रहे दो शातिर चोरों को जबलपुर पुलिस ने दबोच लिया है। दोनों पूरी योजना के साथ घटना को अंजाम देते थे। इतना ही नहीं दोनों ने अपने काम भी बांट रखे थे, एक आरोपी चाबियों के गुच्छे से बाइक का लॉक खोल कर चोरी की वारदात को अंजाम देता था। दूसरा लोगों को पूरी सावधानी के साथ देखता था और दोनों वाहन लेकर रफूचक्कर हो जाते थे। ग्वारीघाट और बरगी पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर 6 बाइक जब्त की है। दोनों आरोपियों से और चोरी के वाहनों से संबंधित पूछताछ जारी है। कयास लगाए जा रहे है कि यह पूरी गैंग है, जिसके सदस्य अलग-अलग स्थानों पर रैकी कर घटना को अंजाम देते थे। गैंग के अन्य फरार सदस्यों की पुलिस अब पड़ताल कर रही है।
ग्वारीघाट पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक संदिग्ध हालत में चाबियों का गुच्छा लेकर अलग-अलग बाइक में लगाने का प्रयास कर रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर उसे दबोच लिया। आरोपी की पहचान गोपाल सदन कोतवाली निवासी अमित उर्फ छोटू सोनी के रूप में हुई। उसके पास से चाबियों का गुच्छा मिला, जिसमें अलग-अलग कंपनियों की बाइक खोली जा सकती थी। आरोपी उमाघाट से नावघाट तक घूम कर बाइकों में चाबी लगाने का प्रयास कर रहा था।
ग्वारीघाट से तीन और एक बाइक ओमती से उड़ाई
आरोपी से पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो ग्वारीघाट से तीन और एक बाइक ओमती क्षेत्र के मार्बल सिटी अस्पताल के सामने से चुराना स्वीकार किया। आरोपी की निशानदेही पर एमपी 20 एमवाय 8696, एमपी 20 एनए 8165, एमपी 20 एनबी 7534 और एक बिना नंबर की बाइक जब्त हुई।
घर में छुपा कर रखा था दो बाइक
आरोपी अमित से ही पूछताछ में खिरहैनी निवासी शुभम बर्मन का नाम सामने आया था। जिसके बाद एक टीम ने उसके घर पर दबिश देकर उसे दबोच लिया। आरोपी के घर से दो बाइक जब्त हुए। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने नवंबर 2020 में मंडला बायपास से एक बाइक एमपी 20 एनएच 3486 और एक वर्ष पहले ग्वारीघाट से एमपी 20 एमपी 1806 चुराई थी। मंडला बायपास से चोरी हुई बाइक की रिपोर्ट बरगी थाने में चरगवां निवासी राजू भवेदी ने दर्ज कराई थी।