उत्तरप्रदेश की धान जबलपुर में जप्तः एसडीएम सिहोरा ने दो ट्रक धान जप्त की

जबलपुर, यशभारत। सिहोरा तहसील में आज शनिवार को राजस्व अधिकारियों ने संदिग्ध पाये जाने पर उत्तरप्रदेश से लाई जा रही दो ट्रक धान जप्त की है। एसडीएम सिहोरा आशीष पांडे के अनुसार नायब तहसीलदार रूबी खान द्वारा ग्राम धनगंवा में शालीमार ढाबा के पास प्रयागराज उत्तरप्रदेश से ट्रक क्रमांक एमएच 34 एबी 4674 में लाई जा रही 247 क्विंटल धान को संदिग्ध पाये जाने पर जप्त किया गया है। वाहन चालक ने पूछताछ में बताया कि यह धान कृष्णा ट्रेडर्स प्रयागराज से मेसर्स दिव्या ट्रेडिंग कंपनी नोहटा जिला दमोह भेजी गई है। जप्त धान को ट्रक सहित थाना प्रभारी सिहोरा की अभिरक्षा में दे दिया गया है।
एसडीएम सिहोरा ने बताया नायब तहसीलदार रूबी खान के नेतृत्व में ही राजस्व विभाग के अमले ने ग्राम मोहसाम में राष्ट्रीय राजमार्ग पर फैशन पेट्रोल पम्प के समीप ट्रक क्रमांक यूपी 53 जीटी 0141 पर 500 बोरी में भरी रखी करीब 307 क्विंटल धान जप्त की है। यह धान मेसर्स यश ट्रेडर्स आजमगढ़ से मेसर्स गिरीश चंद देवेन्द्र कुमार जैन सिहोरा लाई जा रही थी। एसडीएम सिहोरा के मुताबिक जप्त की गई इस धान को भी ट्रक सहित सिहोरा थाने के सुपुर्द कर दिया गया है।
एसडीएम सिहोरा श्री पांडे ने संदिग्ध धान को जप्त करने की यह कार्यवाही उपार्जन व्यवस्था का अनुचित लाभ उठाने की कोशिश करने की संभावना को रोकने कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार की गई है।