इनोवा कार से जब्त किए गए 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपए का मामला : आरटीओ के पूर्व आरक्षक की जॉच जारी… खुल सकते हैं बड़े राज

भोपाल l लावारिस इनोवा कार से जब्त किए गए 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपए के मामले में आयकर की जांच अब आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की ओर घूम गई है। इतनी मोटी रकम और गोल्ड जब्ती के मामले में एमपी का परिवहन विभाग भी निशाने पर है। इसके लिए सौरभ शर्मा का मुख्य किरदार बनना तय माना जा रहा है। जिसके खिलाफ सबूत भी मिलने लगे हैं। दूसरी ओर इस पूरे मामले में जिस चेतन सिंह गौर के नाम पर इनोवा कार मिली है। वह गुत्थी सुलझाने में महत्वपूर्ण कड़ी बन सकता है।
गोल्ड और कैश की जब्ती के बाद आयकर विभाग ने चेतन सिंह गौर निवासी ग्वालियर को तलब कर लिया है और वह आयकर अफसरों के समक्ष हाजिर भी हो चुका है। चेतन से मिल रहे तथ्यों के आधार पर अब गोल्ड और कैश जब्ती की जांच आयकर विभाग की तीन बिल्डर्स के खिलाफ चल रही सर्च से अलग हो गई है। अब सौरभ शर्मा पर जांच फोकस हो गई है। इसलिए सौरभ को तलब किया जा सकता है।