इंदौर-भोपाल के बाद जबलपुर में कल से स्पूतनिक-वी वैक्सीन लगेगी: 1145 रुपए में लगवा सकते हैं पहला डोज, दूसरा डोज 21 दिन बाद
जबलपुर, यशभारत। मध्य प्रदेश में इंदौर और भोपाल के बाद जबलपुर में भी स्पूतनिक-वी वैक्सीन सोमवार से लगेगी। वैक्सीन लगाने के लिए आपको कोविन एप से आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन करा कर स्लॉट बुक कराना होगा। इसके बाद तय समय पर अस्पताल पहुंचकर 1145 रुपए जमा करके वैक्सीन की पहली डोज लगवा सकेंगे। वैक्सीन की दूसरी डोज 21 दिन बाद लगवा सकते हैं, इसके लिए भी 1145 रुपए ही लगेंगे।
1200 स्पूतनिक वी डोल आवंटित
जबलपुर वैक्सीनेशन अधिकारी डॉक्टर शत्रुघ्न दाहिया ने बताया कि विजय नगर स्थित शैल्बी प्राइवेट अस्पताल को 1200 स्पूतनिक-वी डोज आवंटित हुआ है। शनिवार को ही इसकी खेप आई है। अस्पताल को वैक्सीनेशन सेंटर के तौर पर कोविन पोर्टल पर जोड़ा जा रहा है। जल्द ही पोर्टल पर वैक्सीन की उपलब्ध विकल्प के रूप में स्पूतनिक-श् का नाम भी दिखने लगेगा। इस वैक्सीन की एफीकेसी (प्रभाव) 91% से ज्यादा है। वैक्सीन लगवाने पर साइड इफेक्ट के तौर पर हल्का बुखार आ सकता है।
इंदौर में 3 तो भोपाल के एक अस्पतालों में स्पूतनिक-वी लग रही
एमपी में इंदौर के तीन तो भोपाल के एक अस्पतालों में स्पूतनिक-वी वैक्सीन लग रही है। चारों ही अस्पतालों में इसकी कीमत 1145 रुपए निर्धारित किया गया है। पहला डोज लगवाने के 21 दिन के बाद दूसरा डोज लगवाना पड़ेगा। सोमवार 11 जुलाई से जबलपुर के शैल्बी अस्पताल में भी स्पूतनिक-वी लगेगी।
सिर्फ प्राइवेट अस्पतालों में लगेगी
वैक्सीनेशन अधिकारी डॉक्टर शत्रुघ्न दाहिया ने बताया कि यह वैक्सीन सिर्फ निजी अस्पतालों में लगेगी इसमें स्वास्थ्य विभाग या फिर प्रशासन का कोई हस्तक्षेप नहीं रहेगा। निजी अस्पताल सीधे कंपनी से वैक्सीन खरीद सकेंगे। फिलहाल जिले में एक ही निजी अस्पताल ने वैक्सीन खरीदी है।