आरपीएफ आरक्षक व उसकी पत्नी की गुंडागर्दी आरक्षक की पत्नी ने पति के साथ मिलकर पड़ोसी को चाकू दिखाकर धमकाया, मामला दर्ज

जबलपुर। आरपीएफ आरक्षक व उसकी पत्नी की गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है। जहां आरक्षक की पत्नी अपने पति के साथ मिलकर पड़ोसी को चाकू दिखाकर धमका रही है। घटना 3 दिन पहले गोराबाजार थाने की है। जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल होने लगा है।पुलिस के मुताबिक तिलहरी निवासी मोमिता गुई ने शिकायत दर्ज कराई कि वह अपनी मां और बेटे के साथ रहती है। जिसका भाई 4 महीने के बाद अपनी पत्नी और बच्ची के साथ घर आया हुआ था। जिसके दूसरे दिन पड़ोस में ही रहने वाली आरक्षक लखन बरमैया की पत्नी सोनी बरमैया हाथ में चाकू लेकर जान से मारने की धमकी देने लगी।
इस दौरान आरक्षक की पत्नी पीड़िता के भाई को चाकू की नोक पर धमका रही है और गेट के बाहर आने को कह रही है। इसी दौरान आरक्षक की पत्नी ने अपशब्द के साथ हिजड़ा भी कहा। जब पीड़िता वीडियो बनाने की कोशिश की तब आरक्षक का पति घबरा गया। और अपनी पत्नी को वापस लेकर घर चला गया। इतना ही नहीं आरक्षक की पत्नी घर के भीतर से भी जान से मारने की धमकी देती रही। जिसके बाद पीड़िता ने गोराबाजार थाने में शिकायत दर्ज कराई हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।