आरडीयू में देह व्यापार हो रहा है!: एक कर्मचारी ने कुलसचिव को शिकायत भेजकर किया खुलासा
सुरक्षा प्रभारी की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल



जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (आरडीयू)में अनैतिक गतिविधियों संचालित होने को लेकर विवि के एक कर्मचारी ने कुलसचिव को पत्र लिखा है। पत्र में कर्मचारी ने सुरक्षा प्रभारी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि आरडीयू में देह व्यापार हो रहा है। सुरक्षा प्रभारी आरडीयू में रहते नहीं है उनका नाम बताकर बाहरी लोग आवासों में पहुंचते हैं और अनैतिक गतिविधियां करते हैं। कर्मचारी के इन आरोपों के बाद विवि में हड़कंप मच गया है। इधर कुलसचिव का कहना है कि कर्मचारी की शिकायत पर जांच की जा रही है, शिकायत में कितनी सत्यता है यह जांच के बाद ही पता चलेगा।

शैक्षेत्तर कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा ने कुलसचिव बीके सिंह को एक पत्र भेजा है जिसमें कहा गया कि विवि में अनैतिक काम हो रहे हैं जिसकी शिकायत वह मौखिक रूप से कई बार कर चुका है बाबजूद ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सुरक्षा प्रभारी डॉ.विशाल बन्ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन ठीक ढंग से नहीं कर पा रहे हैं। सुरक्षा प्रभारी की लापरवाही के कारण विवि परिसर में घटनाएं हो रही हैं। कुलसचिव ने बीके सिंह ने बताया कि कर्मचारी द्वारा सुरक्षा प्रभारी की कार्यप्रणाली को लेकर शिकायत की गई है इस संबंध में सुरक्षा प्रभारी से पूछताछ की जाएगी।
