आरटीओ अफसर, ट्रक ड्राइवर में तीखी झडप : उड़नदस्ता स्टाफ पर अवैध वसूली का आरोप , पुलिस ने सम्हाला मोर्चा

मण्डला lमंडला में ट्रक ड्राइवर और आरटीओ उड़नदस्ता के प्रभारी के बीच मारपीट हो गई। अफसर ने डंडा उठाया तो ट्रक ड्राइवर ने उसकी चप्पल से पिटाई कर दी। मौके पर मौजूद एक युवक इस घटना का वीडियो बनाने लगा। यह देखकर आरटीओ आरक्षक उसे पकड़ने लगा। मोबाइल छीनने की कोशिश भी की। घटना नेशनल हाईवे 30 पर छत्तीसगढ़ सीमा से सटे मोतीनाला-पाण्डुतला के बीच जोगी मंडी घाट की है। इसका वीडियो सोमवार देर रात सामने आया।वीडियो में ड्राइवर और आरटीओ अफसर सड़क पर बहस करते दिख रहे हैं। ड्राइवर अवैध वसूली का आरोप लगाता सुनाई दे रहा है। इसी बीच प्रभारी उसे खींचकर अपनी गाड़ी के पास ले जाते हैं। गाड़ी में रखा डंडा निकालकर ड्राइवर को मारते हैं। इसके जवाब में ट्रक ड्राइवर अपनी चप्पल हाथ में लेकर आरटीओ अधिकारी पर बरसाने लगता है।
सड़क पर जाम लगाया
ये नजारा देखकर सड़क से गुजर रहे अन्य वाहन रुक गए। लोग बीच-बचाव करने आए। दूसरे ट्रक ड्राइवर भी आरटीओ के स्टाफ से बहस करने लगे।इस बीच पहले ड्राइवर ने अपना ट्रक सड़क के बीच आड़ा लगा दिया। जिसकी वजह से जाम लग गया। किसी ने पुलिस को फोन लगा दिया।
मंडला RTO बोले- मैं नहीं जानता, वहां कौन था
मंडला आरटीओ विमलेश गुप्ता का कहना है कि आरटीओ चेक पॉइंट पर ट्रक को रोका गया तो वह नहीं रुका और आगे बढ़ गया। जब उसे आगे जाकर रोका गया तब उसने ट्रक को रोड पर तिरछा खड़ा कर दिया, जिससे जाम लग गया। जिसके साथ ट्रक ड्राइवर की मारपीट हो रही थी, मैं उसे नहीं पहचाना। मैं वहां नहीं था और न ही मेरी वहां कोई रिकॉर्डिंग है। चेक पॉइंट के प्रभारी होते हैं जो वहां चेकिंग करते हैं। परिवहन निरीक्षक पहलवान सिंह भिलाला प्रभारी हैं।
तीन घंटे तक ट्रैफिक जाम, 500 गाड़ियां फंसीं
पुलिस के मांगने पर ट्रक ड्राइवर ने गाड़ी के कागजात दिखाए। आरटीओ के दूसरे कर्मचारियों ने उसे ट्रक हटाने के लिए समझाइश दी। पुलिस के कार्रवाई के आश्वासन पर ड्राइवर ने ट्रक हटा लिया। हालांकि, नेशनल हाईवे 30 पर करीब तीन घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही।एक किलोमीटर तक लगी कतार में 500 से ज्यादा छोटे-बड़े वाहन फंसे रहे।
थाना प्रभारी हेमंत बावरिया ने कहा- सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। समझाइश देकर दोनों पक्षों में समझौता कराया। किसी भी पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। जाम को क्लियर करने में थोड़ा समय लगा।