आचार संहिता का उल्लघंन: जनपद कार्यालय में लोडेड पिस्टल लेकर घूम रहा था पूर्व जनपद अध्यक्ष का पति पिस्टल के साथ गिरफ्तार

जबलपुर, । पनागर जनपद कार्यालय में चुनावी प्रक्रिया के दौरान पूर्व जनपद अध्यक्ष का पति लोडेड पिस्टल लेकर पहुंच गया। पिस्टल के साथ हुआ है अपना प्रभाव जमाने लगा। तभी सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे दबोच लिया और पिस्टल अपने कब्जे में ले ली। पिस्टल मैं पांच कारतूस लोड थे।
टीआई पनागर आर के सोनी ने बताया कि कल सूचना मिली थी कि जनपद कार्यालय पनागर में पूर्व जनपद अध्यक्ष योगिता पटेल का पति योगेश पटेल अपनी लाइसेंसी पिस्टल लेकर जनपद कार्यालय के अंदर घूम रहा है। वहीं पर चुनाव के लिए भरे गए फार्मो की जांच हो रही है और योगेश अपना प्रभाव जमाने के लिए पिस्टल लेकर घूम रहा है।
सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस स्टाफ के साथ जनपद कार्यालय पहुंचा तो पूर्व जनपद अध्यक्ष का पति योगेश कुर्मी जनपद कार्यालय के अंदर पिस्टल लिए हुए मिला। पुलिस ने तत्काल ही योगेश की पिस्टल अपने कब्जे में ली पिस्टल चेक की गई तो उसकी मैगजीन में पांच कारतूस लोड मिले। पुलिस ने पिस्टल जप्त करते हुए आरोपी योगेश कुर्मी पटेल के खिलाफ धारा 188 एवं 30 आम्र्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया है।
12 दिसंबर के पहले जमा करानी थी पिस्टल
पनागर टीआई ने बताया कि जिला दंडाधिकारी द्वारा 12 दिसंबर के पूर्व सभी शस्त्र धारियों के शस्त्र लाइसेंस निलंबित करते हुए उन्हें अपने शास्त्र जमा कराने के लिए आदेशित किया गया था7 योगेश पटेल द्वारा आदेश का उल्लंघन करते हुए शस्त्र जमा नहीं कराया गया एवं जनपद कार्यालय में पिस्टल लेकर अपना प्रभाव जमाने पहुंच गया था।