आगा चौक स्थित श्रीराम-हनुमान मंदिर में चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात — श्रद्धालुओं में रोष, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

जबलपुर यश भारत। चौक रानीताल स्थित ऐतिहासिक श्रीराम-हनुमान मंदिर में बीती रात चोरी की एक गंभीर घटना सामने आई है। मंदिर परिसर में लगे CCTV कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई है, जिसमें एक चोर को मंदिर की ग्रिल के ऊपर लगे जाल में बने छोटे सुराख से भीतर घुसते और दान पेटी को तोड़कर नकद राशि चुराते हुए साफ देखा जा सकता है। चोर, आसपास लोगों की आहट पाकर वहां से भाग निकला।दूसरे दिन सुबह मंदिर के मुख्य पुजारी परसोत्तम तिवारी जब मंदिर पहुंचे तो टूटी हुई दान पेटी देखकर वे स्तब्ध रह गए। उन्होंने तुरंत लार्डगंज थाना जाकर चोरी की जानकारी दी, लेकिन पुलिस ने उनसे सिर्फ सादे कागज़ पर एक आवेदन लेकर उन्हें लौटा दिया। ना तो FIR दर्ज की गई, और ना ही अब तक कोई पुलिस टीम मौके पर जांच के लिए पहुंची है।घटना को 48 घंटे से अधिक बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस की निष्क्रियता से श्रद्धालुओं में गहरा आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मंदिर में पहले भी चोरी की कई वारदातें हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस हर बार मामले को दबाने की कोशिश करती है। इससे चोरों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।मंगलवार को भगवान हनुमान के विशेष श्रृंगार का दिन होता है, जिसमें उन्हें चांदी के आभूषणों से सजाया जाता है। सौभाग्य से चोर इन आभूषणों तक नहीं पहुंच सका, जिससे एक बड़ा नुकसान टल गया।मंदिर समिति और क्षेत्रीय श्रद्धालुओं ने प्रशासन से CCTV फुटेज के आधार पर fir दर्ज कर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी और मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है। साथ ही पुलिस प्रशासन से रात्रि ग्रस्त की मांग की है।







