भोपालमध्य प्रदेशराज्य
आक्रोश : कश्मीर में आतंकी हमले के विरोध में कांग्रेस ने फूका आतंकवादियों का पुतला

ग्वालियर l कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी अटैक में 27 निर्दोष लोगों की जान चली गई है, इसके बाद पूरे देश में आतंकवादियों और पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश है। ऐसे में यह आक्रोश अब सड़कों पर भी उतर आया है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कांग्रेस ने बीच चौराहे पर आतंकवाद का पुतला जलाया है और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए हैं। आतंकवाद का पुतला जलाने के दौरान कांग्रेस का कहना है कि वह आतंकवाद को खत्म करने के लिए सरकार के साथ खड़े हुए हैं और वे चाहते हैं कि जल्द देश की सरकार हमला करने वाले आतंकवादियों और हमले की साजिश करने वालों को ढूंढ कर कड़ी सजा दे।
इस दौरान कांग्रेसियों ने मृतकों की आत्मा के शांति के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा है।