अस्पताल में ना डॉक्टर ना नर्स स्वयं अपने मरीज का इलाज कर रहे परिजन : पूर्व में भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वीडियो रहे सुर्खियों में, CMHO ने कहा- होगी कार्रवाई
नरसिंहपुर | गोटेगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एक बार फिर सुर्खियों में है जहां एक और कारनामा सामने आया है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोटेगांव में शर्मसार कर देने वाला वीडियो जो मीडिया पर वायरल हो रहा है जिससे जिम्मेदारों की कार्यप्रणाली उजागर हो रही है।
नरसिंहपुर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोटेगांव सरकारी अस्पताल में भारी अनियमितताएं प्रदर्शित हो रही हैं हाल ही में एक ताजा मामला प्रकाश में आया है एक एक्सीडेंटल मरीज शासकीय अस्पताल गोटेगांव उपचार हेतु आया था जहां पर ड्रेसिंग रूम में आम आदमी ड्रेसिंग करते नजर आ रहा है जहां दूसरी ओर जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारी नदारद हैं कहने को तो शासकीय अस्पताल गोटेगांव में करीब 50 अधिकारी कर्मचारी कार्यरत हैं जहां दूसरी ओर अस्पताल में आपातकालीन स्थिति में अधिकारी एवं कर्मचारी इस प्रकार नदारद पाए जाते हैं ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर जिम्मेदारो की क्या जिम्मेदारी है, जब मामले को लेकर अस्पताल के जिम्मेदार अधिकारी बी एम ओ से बात करनी चाही तो उन्होंने पहले तो फोन पर बात की लेकिन जब वीडियो दिखाइए तो उन्होंने फोन काट दिया और फोन पर किसी भी तरह का उत्तर देना उचित नहीं समझा।
ऐसे भयावह कर देने वाले वीडियो जब किसी अस्पताल से निकल कर सामने आते हैं तो यह अस्पताल प्रबंधन के अलावा जिले में बैठे स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों और जिला प्रशासन के वरिष्ठतम अधिकारियों की नजरंदाजी का अंजाम लगता है।
इनका कहना है…
हम इलाज के लिए गोटेगांव अस्पताल गए थे झगड़े के कारण चोट आई थी, लेकिन हॉस्पिटल में कोई इलाज करने वाला नहीं था यहां तक की पट्टी भी हमारे साथ के लोगो ने बांधी थी।
*- रजनी गौड़, मरीज
उक्त संबंध में जिला अधिकारी सीएमएचओ आशीष सिंह ने बताया कि आपके द्वारा मामला संज्ञान मैं आया है जो वैधानिक कार्रवाई होगी की जाएगी l
*सीएमएचओ आशीष सिंह जिला अधिकारी नरसिंहपुर*