अवैध हथियार के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार :4 देशी कट्टा, 3 जिन्दा कारतूस बरामद

दमोहl पुलिस द्वारा लगातार अवैध हथियारों कै विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी है इसी तारतम्य में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर ग्राम सरखड़ी के शासकीय स्कूल के पास बने खेल मैदान की बाऊडरी के अंदर तीन लड़के देशी कट्टा कारतूश खरीदने बेचने की बाते कर रहे है जो उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए ,मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचंकर घेराबंदी कर पुलिस व्दारा रेड कार्यवाही की गई जो ग्राम सरखडी में शासकीय स्कूल के पास बने खेल मैदान की बाऊडरी के अंदर उपस्थित तीनो लड़के पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगेl
जिन्हे हिकमत अमली से घेरा बंदी कर पकड़ा व नाम पता पूछा जिन्होने पृथक-पृथक अपने नाम क्रमश 01. राघबेन्द्र उर्फ रघ्घू पिता प्रेमलाल सेन उम्र 28 साल निवासी ग्राम सरखड़ी थाना दमोह देहात, 02. लखन पिता कन्छेदी आदिवासी उम्र 35 साल निवासी देवरान थाना दमोह देहात, 03. संदीप पिता संतोष आदिवासी उम्र 23 साल निवासी ग्राम मुहली हाल बासा तारखेड़ा थाना दमोह देहात का होना बताये जिन्हे मुखबिर की सूचना से अवगत कराकर अवैध हथियार रखने के संबंध मे तलाशी ली गई जो राघबेन्द्र उर्फ रघ्यू पिता प्रेमलाल सेन को चेक करने पर उसके कब्जे मे रखे थैला मे दो 12 बोर के देशी कट्टे रखे पाये गये एवं 1 जिंदा 12 बोर का राउंड पाया गया । अन्य व्यक्ति लखन पिता कन्छेदी आदिवासी उम्र 35 साल निवासी देवरान थाना दमोह देहात को चेक किया जो अपने नीले रंग की जीन्स पेट की कमर पट्टी मे वाये तरफ एक 12 बोर का देशी कट्टा मय जिंदा राउंड के रखे मिला। इसी प्रकार संदीप पिता संतोष आदिवासी उम्र 23 साल निवासी बासा तारखेड़ा थाना दमोह देहात को चेक किया जो अपने नीले रंग की जीन्स पेट की कमर पट्टी मे वाये तरफ एक 12 बोर का देशी कट्टा मय जिंदा राउंड के रखे मिला जो उपरोक्त तीनो आरोपियो द्वारा अबैध देशी कट्टा व कारतूश रखे पाये जाने पर तीनो से लायसेंस के संबंध मे पूछताछ की गई जो उपरोक्त तीनो लोगो द्वारा लायसेंस नही होना बताया जो तीनो व्यक्तियो द्वारा अबैध रूप से अपने कब्जे मे देशी कट्टा व कारतूश रखे पाये जाने पर मौके पर जप्ती कार्यवाही की गई एवं तीनों आरोपीगणों को गिरफ्तार 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर अपराध पंजीबध्द कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। आरोपीगणों व्दारा उक्त अवैध आर्म्स अन्य आरोपी गणों से खरीदना बेचना बताया जो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनीष कुमार थाना प्रभारी दमोह देहात, उनि. नीतेश जैन चौकी प्रभारी सागर नाका, सउनि. अकरम खान, प्रआर, प्रेमदास बैरागी, प्रआर संजय पाठक, आलोक भारद्वाज, कामता, नीरज श्रीवास्तव, आर. देवेन्द्र, दीपचंद, शहबाज, गौरव, भोलाराम, कमल, दीपेश साइबर सेल से प्रआर सौरभ टंडन व राकेश अठ्या की सराहनीय भूमिका रही।