अवैध रेत उत्खनन : डम्पर-मशीन जब्त, दो आरोपियों पर कार्रवाई, तीसरा फरार

जबलपुर, यशभारत। बरगी की नांदिया घाट में अवैध रेत के साथ पुलिस दो आरोपियों को दबोच लिया। वहीं, एक आरोपी फरार है। जिसकी तलाश जारी है।
थाना प्रभारी रीतेश पाण्डे ने बताया कि सूचना मिली कि सगड़ा झपनी नांदिया घाट में हिटैची मशीन से रेत का अवैध उत्खनन कर डंफर में लोड कर चोरी कर ले जाया जा रहा है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान नांदियाघाट में दबिश दी जहॉ एक डम्फ र जिसमें रेत भरी हुई थी तथा कुछ की दूरी पर एक मशीन खुदाई करते हुये मिली । डम्फ र चालक लक्ष्मण प्रसाद झारिया 60 वर्ष निवासी ग्राम सोहड़ बरगी ने बताया कि वाहन मालिक बृजेश पटेल निवासी चारघाट के कहने पर मशीन से रेत लोड करवाकर रेत चोरी कर रहा है। इसी प्रकार हिटैची मशीन चालक राजीव मरावी 20 वर्ष निवासी चार घाट पिपरिया बरेला ने बृजेश पटेल के कहने पर घाट से रेत खोदकर डम्फ र में रेत लोड करना बताया। डम्फ र क्रमंाक एमपी 20 जीए 9744 मय चोरी की रेत के एवं टाटा हिटैची मशीन जब्त करते हुए डम्फ र चालक लक्ष्मण झारिया एवं मशीन चालक राजीव मरावी तथा ब्रजेश पटेल के खिलाफ कार्यवाही करते हुये ब्रजेश पटेल की तलाश जारी है।