जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

अवसर को परिणाम में बदलने के लिए हर खिलाड़ी पूरे मनोयोग से खेले शिक्षक की एक गलती पूरी पीढ़ी को बर्बाद करती है : मंत्री राव उदय प्रताप 

यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ नरयावली विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विधायक खेल महोत्सव का प्रदेश के स्कूली शिक्षा एवं परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने आज समापन किया। इस अवसर पर विजयी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया। खेल महोत्सव का आयोजन नरयावली विधायक प्रदीप लारिया द्वारा किया गया जिसमें पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व शिक्षा विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

 

विधायक खेल महोत्सव के समापन अवसर पर परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षक की एक गलती पूरी पीढ़ी को बर्बाद करती है। कोई भी शिक्षक गलती न करें व अनुशासन में रहकर अपने समय से स्कूल जाएं और शैक्षणिक कार्य कराएं। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी अवसर को परिणाम में बदलने के लिए पूरे मनोयोग से खेले जिससे वह आगे बढ़ सके।

 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा शिक्षा व्यवस्था को ऑनलाइन करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएम राइज विद्यालयों की संख्या को दोगुना किया जाएगा जिससे कि प्रदेश के दूरस्थ ग्रामों के बच्चों को भी अच्छी से अच्छी शिक्षा मिल सके।

 

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कोई भी आयोजन बड़ी चुनौती होती हैं किंतु जब आयोजन शांतिपूर्ण रूप से संपन्न होती है तब वह सफलता कहलाती है और यह इतना बड़ा आयोजन जिसमें छोटे-छोटे 5000 से अधिक बच्चों ने भाग लिया और वह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ इसके लिए हम विधायक श्री प्रदीप लारिया को धन्यवाद देते हैं और बधाई देते हैं।

 

मंत्री सिंह ने कहा कि बच्चे भारत का भविष्य है जब हम 2047 में भारत की स्वतंत्रता की वर्षगांठ मना रहे होंगे उस समय यह बच्चे राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा रहे होंगे।

विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सागर जिले के विकास के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं, आने वाली समय में सागर विकसित जिला की श्रेणी में होगा। उन्होंने कहा कि मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह स्कूल शिक्षा एवं ट्रांसपोर्ट में लगातार कार्य कर रहे हैं।

विधायक श्री प्रदीप लारिया ने कहा कि कोई भी खिलाड़ी हारने से निराश न हो क्योंकि जब खिलाड़ी हारता है तो उसके मन में वह जिज्ञासा पैदा होना चाहिए और  संकल्प के साथ दोगुनी मेहनत एवं लगन से उसको खेलना चाहिए जिससे उसे सफलता मिल सके।

 

उन्होंने कहा कि आज इतना बड़ा आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है इसके लिए सभी बच्चों को एवं खेल महोत्सव में लगे सभी अधिकारी, कर्मचारियों को बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष इससे और भव्य खेल महोत्सव आयोजित होगा।

विधायक श्री लारिया ने कहा कि जनप्रतिनिधि विकास के साथ-साथ खेल के लिए भी आगे आकर इस प्रकार के खेल महोत्सव कराएं जिससे की सभी आगे बढ़ सके।

खेल महोत्सव में स्कूली छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। अतिथियों द्वारा खेल महोत्सव में विजय पाने पर पुरस्कार वितरण किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाड़ियों द्वारा फील्ड मार्शल रविंद्र के मार्गदर्शन में एवं सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल के बैंड के साथ आकर्षक मार्च पास्ट किया गया जिसकी सलामी अतिथियों द्वारा ली गई।

 

इस अवसर पर सुशील तिवारी, शैलेंद्र ठाकुर, राजेंद्र यादव, सीएमओ पवन शर्मा, जिला क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रामेश्वर रामदेव पप्पू फुसकेले, रमन दुबे, राजेंद्र दुबे, मिहीलाल अहिरवार, जाहर सिंह, रामेश्वर नामदेव, प्रभु दयाल पटेल, संतोष घड़ी, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग मनीष वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन, जिला परियोजना अधिकारी गिरीश मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि अधिकारी स्कूल के बच्चे, प्राचार्य, शिक्षक एवं खिलाड़ी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार कपूर ने किया जबकि आभार प्रतियोगिता अधिकारी ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button