अब फ्री में नहीं लगेगी बूस्टर डोज : प्राइवेट सेंटर्स पर चुकाने होंगे 386 रुपए

केन्द्र सरकार ने 18 से 59 एजग्रुप के सभी लोगों के लिए बूस्टर डोज (प्रीकॉशन) डोज लगाने की मंजूरी तो दे दी। लेकिन वैक्सीन लगवाने वालों को अब डोज के पैसे खुद की जेब से देने पड़ेंगे। केन्द्र सरकार ने इस एजग्रुप के लिए फ्री डोज देने से राज्य सरकारों को मना कर दिया है। ऐसे में जो भी व्यक्ति अब प्रिकॉशन डोज लगवाना चाहता है तो उसे प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर पर ही जाना होगा, जहां उसे एक डोज के 386 रुपए देने होंगे।
राजस्थान हेल्थ डिपार्टमेंट के परियोजना निदेशक (टीकाकरण) डॉ. रघुराज सिंह ने बताया कि केन्द्र सरकार ने 18 से 59 एजग्रुप के लोगों के लिए फ्री बूस्टर डोज नहीं दी है। इसलिए प्रदेश के किसी भी सरकारी सेंटर पर इस एजग्रुप के लोगों को डोज नहीं लगाई जाएगी। इसके लिए प्राइवेट सेंटर पर ही जाना पड़ेगा। हालांकि केन्द्र सरकार ने दरें निर्धारित कर दी हैं। वैक्सीन के 225 रुपए के अलावा 11.25 रुपए (5 फीसदी की दर से जीएसटी) और 150 रुपए वैक्सीन लगाने का सर्विस चार्ज देना होगा। यानी कुल मिलाकर एक डोज के लिए एक व्यक्ति को 386 रुपए देने होंगे।