अफसरों पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप:पटवारी बोला- मेरे पास दूसरा उपाय नहीं था, इसलिए दिया नौकरी से इस्तीफा
जिले के शहपुरा तहसील में पदस्थ पटवारी सतेन्द्र कुमार तिवारी ने अपने उच्च अधिकारियों पर मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाते हुए पद से इस्तीफा दे दिया है। पटवारी ने अपना इस्तीफा कलेक्टर भू-अभिलेख डिंडौरी के नाम लिखा है।
पटवारी सत्येंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि वह पटवारी हल्का नंबर 16 तहसील शहपुरा में पदस्थ है। जहां पर पदस्थ कार्यालय के सक्षम अधिकारियों के द्वारा लगातार सुनियोजित द्वेष पूर्ण उद्देश्य के साथ उसका शोषण कर रहे हैं। इस संबंध में पटवारी के द्वारा अपना पक्ष स्पष्ट करने पर झूठा और अनर्गल आरोप लगाकर कार्रवाई की चेतावनी दी जाती रही है, जिससे वह मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहा है।
पटवारी का कहना है कि इन सब परिस्थितियों में कर्मचारी अपने दायित्व व इस तरह की असहनीय व्यथा से अलग होने के अतिरिक्त उसके पास कोई चारा नहीं है। इस कारण से वह त्याग पत्र सौंप रहा है।
…तो पटवारी संघ उग्र आंदोलन करेगा
मध्य प्रदेश पटवारी संघ जिला शाखा डिंडौरी के जिलाध्यक्ष बलीराम भवेदी ने बुधवार को इस मामले में बताया कि हमारे पटवारी साथियों के द्वारा लगातार सही ढंग से कार्य किया जा रहा है। वैक्सीनेशन सहित राजस्व विभाग के सभी कार्यों को हम अच्छे ढंग से कर रहे हैं।फिर भी हमारे उच्च अधिकारियों के द्वारा इस तरह से मानसिक रूप से पटवारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है, जो कि सही नहीं है। हमने इस संबंध में बुधवार को एसडीएम शहपुरा को ज्ञापन भी सौंपा है कि यदि भविष्य में ऐसा किसी पटवारी के साथ होगा तो मध्यप्रदेश पटवारी संघ उग्र आंदोलन करेगा।