जबलपुरमध्य प्रदेश

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा, आयुक्त चिकित्सा शिक्षा के नाम डीन मेडिकल कॉलेज को दिया ज्ञापन

जबलपुर। मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ जिला शाखा सचिव सहदेव रजक ने जारी विज्ञप्ति में बताया है चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत सभी मेडिकल कॉलेजों में आधुनिकी करण के नाम पर स्वीकृत महत्वपूर्ण पदों को डाईंग कैडर में डालने संबंधित प्रयास किए जा रहे हैं शासकीय संस्था में 113 पदों को चिन्हित किया जाना चिंताजनक है जिस तरह से शासकीय व्यवस्था में बढ़ते निजी करण से आने वाली पीढ़ियों में सरकारी नौकरियों का पतन होने की संभावना निरंतर बनी रहती है जबकि जिन पदों को चिन्हित किया गया है उनमें से कई ऐसे पद हैं जिनकी संस्था में महत्वपूर्ण भूमिका रहती है

जैसे कि चपरासी, लिफ्टमैन कुक, इलेक्ट्रीशियन हेल्पर, प्लंबर, आया बाई सफाई कर्मी, टेलीफोन अटेंडेंट, माली, धोबी, वार्ड बॉय, ड्राइवर फर्राश, सेनेटरी हवलदार पंप आॅपरेटर स्ट्रेचर वेयर नाई वाटर मैन, किचन सर्वेट, जैसे अनेकों महत्वपूर्ण पद सरकार द्वारा डाईंग कैडर में डालकर शासकीय पदों को समाप्त किए जाने की एक सोची समझी साजिश की जा रही है, आज मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ जिला शाखा द्वारा डीन मेडिकल कॉलेज जबलपुर को अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा एवं आयुक्त चिकित्सा शिक्षा के नाम ज्ञापन

सौंपा गया संघ ने चेतावनी दी हैं. कि आदेश को निरस्त नहीं किया गया तो संघ ने तय किया है कि चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा मुख्य रूप से उपस्थित रहे संभागीय संरक्षक, राम कुमार मेहरा, विपिन पीपरे, सहदेव रजक, राजेंद्र चतुवेर्दी, महेंद्र साहू, विजय यादव, प्रमोद कुमार, अशोक कोटोवार,मूलचंद पटेल, गणेश राय, वैद्यनाथ अय्यर, राकेश बडोली, माग्रेट जोसेफ संजय चक्रवर्ती दयाशंकर पटेल सुरेश बाल्मीकि ,संतोष सोनी, अंजली कनौजिया, राजकुमार केवट, प्रेम नारायण ठाकुर, लक्ष्मी मलिक बसंत कुलसते , शशिकांत दुबे, सुदामा प्रसाद तातिलाल झारिया ,कमल मुगदल, रविंद्र राय, समर सिंह ठाकुर ,जगदीश केवट, देवेंद्र अहिरवार ,विकास डहेरिया ,मयंक श्रीवास्तव,बाल गोविंदमाली, दुर्गा अठनेरे ,दुगार्बाई, सरोज भाई ठाकुर, सुनीता बाई, रागिनी, रानी, दीपिका, संचिता, नेहा दुबे, तनुजा पाठक, आरती ,कदम दीपमाला आदि भारी संख्या में मातृशक्ति भी उपस्थित हुई ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button