अपर कलेक्टर के बिगड़े बोल- कहा लोकतंत्र इस देश की सबसे बड़ी गलती- देखें पूरा वीडियो
जबलपुर, यशभारत। जी हां एक बार नहीं बार बार सुन लीजिए कुर्सी पर बैठे महानुभाव कह रहे हैं लोकतंत्र इस देश की सबसे बड़ी गलती है । वोट डालकर हमने भ्रष्ट नेता ही पैदा करे हैं यह बोल किसी आम आदमी के नहीं है । ना ही सिस्टम के सताए किसी लाचार बेबस व्यक्ति के हैं जो अपनी दुर्दशा के लिए पूरे सिस्टम को कोष रहा है । यह शब्द तो है एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के जो हमारे देश की सबसे बड़ी शक्ति को सबसे बड़ी गलती करार दे रहे हैं।
यदि आप इनका पद जानेंगे तो फि र इनके शब्दों पर विश्वास करना मुश्किल हो जाएगा। यह और कोई नहीं शिवपुरी के अपर कलेक्टर उमेश शुक्ला है जिन्हें लोकतांत्रिक व्यवस्था के द्वारा ही प्रशासनिक जिम्मेदारी दी गई है। लेकिन वह लोकतांत्रिक व्यवस्था को ही कोस रहे हैं। मामला है शिवपुरी का जहां कुछ लोग वोटर लिस्ट से नाम कट जाने की शिकायत लेकर अपर कलेक्टर उमेश शुक्ला के पास फरियाद लेकर पहुंचे थे लेकिन साहब कुछ और मनोभाव में बैठे हुए थे। उन्होंने तो मतदान को ही बेमानी बता दिया। साथ ही लोकतंत्र पर उन के जो विचार हैं वो आप सुन ही रहे है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है यश भारत इस वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता।