जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

अपने स्वास्थ्य के लिए स्वयं को होना होगा जागरूक  *अरुणोदय पंचांग के ज्योतिषाचार्य पंडित लोकेश व्यास का किया अभिनंदन* 

अपने स्वास्थ्य के लिए स्वयं को होना होगा जागरूक

*अरुणोदय पंचांग के ज्योतिषाचार्य पंडित लोकेश व्यास का किया अभिनंदन*

“हम तो चाहते ही है कि कोई बीमार न पड़े लेकिन आपको भी अपने स्वास्थ्य के पति जागरूक होना पड़ेगा तभी हम बेहतर जीवन जी सकेंगे. हमें अपनी हेल्थ की लॉग बुक बनाकर रखना चाहिए ताकि हेल्थ रिकॉर्ड व्यवस्थित रहे, आम लोगों को मालूम नहीं होता कि कहाँ जाएँ कैसे जाएँ किस डॉक्टर के पास जाएं किसअस्पताल जाएँ ।

आज इस इंटरनेट युग में हमे यह समझना जरूरी है कि हमारे शरीर में बीमारियों के संकेत बहुत पहले से मिलने लगते हैं लेकिन हम उन्हें समझ नहीं पाते। स्वास्थ्य विषयक इन्ही परेशानियों को समझने के लिए, समाज और अस्पताल के बीच की दूरियां कम करने के लिए , कमियां दूर करने के लिए और व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए ही हमने संवाद कार्यक्रम आयोजित किया है। उक्ताशय के विचार बड़ेरिया मेट्रो प्राइम मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के चेयरमैन सौरभ बड़ेरिया द्वारा संवाद १२ कार्यक्रम में व्यक्त किये गए ।

कार्यक्रम में डॉक्टर सुनील मिश्रा ने कहा कि संवाद कार्यक्रम समाज की आवाज़ है और हमारे आपके बीच का सेतु है।

कार्यक्रम में अस्पताल के संस्थापक श्री शंभू दयाल जी बड़ेरिया ,श्री नरेंद्र साह, प्रहलाद अग्रवाल,पवन जैन आदि उपस्थित रहे। पधारे विशिष्ट अतिथियों का स्वागत शाल, श्रीफल व पुष्प गुच्छ से किया गया व चेरीताल वार्ड के होनहार युवा सितारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान पधारे सदस्यों के सवालों के जबाव भी सौरभ बड़ेरिया द्वारा विस्तार से दिए गए।संवाद कार्यक्रम की प्रस्तावना व् संचालन डायरेक्टर (CSR)डॉक्टर सुनील मिश्रा ने किया ।

संवाद में अनमोल पटेल, स्नेहा अहिरवार, जेसिका पटेल, शिवान्जय महानूर, सौम्या खरे सहित चेरीताल के चमकते सितारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।

संवाद कार्यक्रम में आचार्य वासुदेव शास्त्री, शंभू दयाल बड़ेरिया, पार्षद श्रीमती प्रतिभा विध्येश भापकर, डा ओ पी श्रीवास्तव, प्रहलाद अग्रवाल, नीलेश रावल, पर्व जायसवाल, अरुणोदय पंचांग के ज्योतिषाचार्य पंडित लोकेश व्यास, नरेंद्र साहू, धीरेन्द्र मिश्रा, अरविंद गुप्ता, नरेंद्र खरे, आशीष चौधरी, विजय राज, अशोक चौधरी शैलेंद्र सिंह ठाकुर, आशीष नेमा, सचिन तिवारी, सुनील रजक, संजय सोनी, प्रशांत महानूर, सुरेश शुक्ला, जवाहर लाल साहू, राजेंद्र ब्यौहार, प्रियंका श्रीवास्तव, गोपाल सोधिया, श्रेय अग्रवाल, विनोद सोनी, ग़ैबी चौधरी सहित क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत में स्वल्पाहार आग्रह व् आभार प्रदर्शन अस्पताल के मेनेजिंग डायरेक्टर श्री राजीव बड़ेरिया द्वारा किया गया

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button