अपडेट : जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन कल शुक्रवार 5 जुलाई को दोपहर 3 बजे

सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन शुक्रवार 5 जुलाई को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में किया गया है। जिला कलेक्टर दीपक आर्य की अध्यक्षता में आयोजित उक्त बैठक में शांति समिति के सभी माननीय सदस्यों तथा पुलिस अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।
आगामी दिनों में भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा, मोहर्रम, गुरु पूर्णिमा, गुप्त नवरात्रि आदि महत्वपूर्ण त्यौहार है। इन त्योहारों को सामाजिक सद्भाव के साथ मनाने तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की जा रही है।
बैठक के आयोजन को लेकर सभी थाना प्रभारी को परिपत्र भेजे गए हैं जिसमें उनके थाना क्षेत्र में निवास करने वाले शांति समिति सदस्यों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा गया है। इसके अलावा सागर नगर व मकरोनिया क्षेत्र के नगर पुलिस अधीक्षकों को उनके परिक्षेत्र में आने वाले थाना प्रभारीयों के साथ बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने को निर्देशित किया गया है।