अनियंत्रित होकर फिसली बाइक,1 गंभीर घायल : मेडिकल कालेज जबलपुर रेफर,चंडालभाटा ग्राम के समीप हुआ हादसा

सिवनी यश भारत:-जिले के आदिवासी बाहुल्य विकास खंड घंसौर के अंतर्गत आने वाले चंडाल भाटा ग्राम के समीप रात्रि के समय एक सड़क हादसा हो गया। जहां अनियंत्रित होकर बाइक फिसलने से एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार एक बाइक सवार मोबाइल टावर का काम करके घंसौर लौट रहा था जब वह चंडाल भाटा के समीप पहुंचा तो बाइक के सामने पत्थर आ जाने से बाइक अनियंत्रित हो गई और वह गिर गया। घटना की जानकारी प्रत्यक्ष दर्शियों ने घंसौर पुलिस व 108 वाहन में दी। सूचना मिलने के बाद 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस में सवार मनीष रैकवार एवं उनके साथी ने घायल को घंसौर अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसकी स्थिति को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर कर दिया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटनाक्रम की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि हादसा कैसे हुआ। घायल का नाम गनेश साहू पिता हेमराज साहू उम्र 32 वर्ष है। पुलिस लगातार लोगों से अपील कर रही है कि सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं लेकिन लोग लापरवाही बरत रहे हैं और दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।