अधारताल मेडिकल शॉप में भड़की आग : धूं-धूंकर जली दवाईयां, लाखों के नुकसान का अनुमान
आग शॉर्ट सर्किट से लगी या लगाई गई, अधारताल पुलिस कर रही मामले की पड़ताल, घटना से मार्केट के दुकान संचालक दहशत में
जबलपुर, यशभारत। अधारताल थाना अंर्तर्गत धनी की कुटिया स्थित विमल नर्सिग होम मेडिकल स्टोर में दरमियानी रात करीब 2.50 बजे आग भड़कने से उसके अंदर रखा सामान और दवाईयां जलकर खाक हो गईं। मौके पर मेडिकल शॉप संचालक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल फ ायर बिग्रेड को मौके पर बुलाया। दुकान का शटर खोला गया तो अंदर रखा पूरा सामान धूं-धूं कर जल रहा था। आग की लपटें विकराल रूप धारण कर चुकी थीं। आग को बुझाने में दमकलकर्मियों के भी पसीने छूट गए। करीब घंटेभर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दो महिने पहले भी मार्केट में आग लगी थी, शॉप संचालक की मानें तो आग शॉर्ट सर्किट से लगी है या फिर किसी ने लगाई है, यह अभी पता नहीं चल सका है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर, पूरे मामले को जांच में लिया है। अब पूरी पड़ताल के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। वहीं, भड़की भयंकर आग के बाद मार्केट के अन्य दुकानदार भी सहम गए।
जानकारी अनुसार शेख सलीम निवासी निवासी रद्दी चौकी पथियाना ने बताया कि उनकी नर्सिंग होम के सामने न्यू डिस्काउंट मेडिकल शॉप है। रात करीब 12 बजे के आसपास प्रतिदिन की तरह दुकान बंद करके घर चले गए थे। रात करीब 2 बजे दुकान के मालिक मोहम्मद सईद का कॉल आया कि मार्केट में आग लगी है। जिसके बाद फिर से दो मिनिट बाद कॉल आया कि आपकी दुकान में आग लगी है।
धुंए का निकल रहा था गुबार
दुकान संचालक शेख सलीम ने बताया कि जानकारी पाकर वह अपने परिजनों के साथ जैसे ही दुकान पर पहुंचे तो देखा कि धुंए के गुबार से पूरा मार्केट भर चुका था। कुछ समझ नहीं आ रहा था। जिसके बाद मौक पर पुलिस को सूचना दी।
फायर ब्रिगेड के पहुंचे दो वाहन
पुलिस की सूचना पर तत्काल दरमियानी रात करीब 2.50 पर नगर निगम का फायर बिग्रेड के दो वाहन पहुंचे और आग की लपटों पर करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका। आग फिर ना भड़के इस हेतु दमकल कर्मी करीब एक घंटे वहीं खड़े रहे। इस दौरान पुलिस के जवान भी मौके पर रहे और स्थिति को नियंत्रित कर, मामले की प्रारंभिक पड़ताल शुरु कर दी।
दो महिने पहले भी लगी थी आग
दुकान संचालक शेख सलीम ने बताया कि करीब दो महिने पहले भी आग लगी थी, जिसको दमकल कर्मियों ने काबू कर लिया था, लेकिन तब भी यह पता नहीं चला था कि आग आखिर लगी कैसे। आज भी वही स्थिति है। अधारताल थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। अब पुलिस की पड़ताल के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।