अधारताल में सड़क हादसा : बस के पिछले चक्के के नीचे आ गया दामाद का सिर, मौत
हादसे में बाइक चालक के पीछे बैठी सास घायल
जबलपुर। थाना अधारताल अंतर्गत एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मारते हुए बाइक चालक को रौंद दिया। हादसे में बाइक चालक दामाद की जहां मौके पर ही मौत हो गयी तो वहीं चालक के पीछे बैठी सास बुरी तरह घायल हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि दीपक पुरी गोस्वामी उम्र 33 वर्ष निवासी विनोवा नगर अधारताल ने सूचना दी कि वह ड्रायवरी करता है और अधारताल तालाब के पास स्थित पान टपरा के पास खड़ा था, तभी बस क्रमांक एमपी 20 पीए 0281 का चालक अपनी बस को तेज गति लापरवाही से चलाते हुये बिना नम्बर की मोटर साइकिल होण्डा साईन को टक्कर मार दी। मोटर सायकल में एक पुरूष एवं एक महिला बैठे थे जो ठोकर लगने के कारण रोड पर जा गिरे। घायल महिला को उपचार हेतु 108 एम्बुलेंस से शासकीय अस्पताल विक्टोरिया भिजवाया गया, मोटर सायकल चालक बस के पिछले चके के नीचे आ जाने से सिर में गंभीर चोट आने के कारण मौके पर ही मौत हो गयी। पतासाजी पर घायल का नाम श्रीमति उषा केवट उम्र 50 वर्ष निवासी महाराजपुर है। वहीं इस दर्दनाक हादसे में प्रीतम केवट उम्र 26 वर्ष निवासी देवरी रामबाग , पनागर का रहने वाला है। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।