अधारताल में माजदा के चालक और परिचालक को मार-मार कर किया बेहोश : पीडि़तों ने कहा- रुपये लूटकर भाग गए आरोपी
पुलिस ने बताया तेज वाहन चलाने पर हुई है झड़प, जांच जारी

जबलपुर, यशभारत। अधारताल थाना अंतर्गत करौंदा बायपास में देर रात खमतरा से टमाटर लोड कर स्वराज माजदा से आ रहे चालक और परिचालक को बीच रास्ते रोककर स्कार्पियों सवार युवकों ने बेसवॉल के डंडे से जमकर धुनाई कर बेहोश कर दिया। जिसके बाद दोनों को आनन फानन में विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया। होश आने पर पीडि़तों ने कहा कि उनके साथ लूट हुई है। आरोपियेां ने मारपीट कर उनके रुपये छीन लिए और मौके से फरार हो गए। तो वहीं पुलिस की मानें तो पीडि़त चालक तेज गति से वाहन चला रहा था, जिसके बाद दोनों ही पक्षों में झड़प हो गयी। फिलहाल पुलिस मामले की बारीकी से पड़ताल कर रही है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि खमतरा से टमाटर लोड कर स्वाराज माजदा में चालक अनबार निवासी रजा चौक मोहरिया और परिचालक अदनान निवासी अधारताल देर रात आ रहे थे। तभी करौंदा बायपास में कार सवार युवकों ने लोडिड वाहन चालक से रफ्तार कम करने को कहा। जिसके बाद दोनों ही पक्षों में बहस हो गयी और स्कार्पियों में सवार युवकों ने बेसवॉल के डंडों से दोनों के साथ मारपीट कर दी। दोनों को विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती किया गया है।
होश आने पर नहीं थे रुपये
वहीं परिचालक अदनान ने बताया कि उनके पास पांच हजार रुपये थे। खाना पीना में करीब पांच सौ रुपये खर्च हुए। जिसके बाद उनके पास पैतालीस सौ रुपये जेब में थे। जब उन्हें अस्पताल में होश आया तो उनकी जेब में पैसे नहीं थे।
लूट का मामला है
पीडि़त ने बताया कि उनकी किसी से कोई आपसी रंजिश नहीं है। उनके साथ लूट हुई है। आरेापियों ने डंडों से वार पर वार कर उनके हाथ पैर में गंभीर चोट पहुंचाई और फरार हो गए। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।