अधारताल में बदमाशों ने चाकू से वार कर युवक का बिगाड़ दिया चेहरा : बीच रास्ता रोककर की थी रुपयों की डिमांड
जबलपुर, यशभारत। अधारताल में दुकान बंद कर दोस्त के साथ घर जा रहे युवक का रास्ता रोककर दो बदमाशों से रुपयो की डिमांड की। जब युवक ने रुपये देने से मना कर दिया तो दोनों ही आरोपियों ने चाकू और डंडे से वार कर युवक का घायल करते हुए चाकू से वार कर चेहरा बिगाड़ दिया और मौके से फरार हो गए। मामला दर्ज होने के बाद मुस्तैद पुलिस ने एक आरोपी को अभिरक्षा में लिया है। वहीं दूसरे की तलाश जारी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि आजाद चौधरी 32 वर्ष निवासी पन्नी मोहल्ला सुहागी ने बताया कि वह दोना डिस्पोजल की दुकान चलाता है । देर रात दुकान बंद करके अपने साथी अमन साहू के साथ घर जा रहा था तभी शुभम मिश्रा एवं ऋ षि तिवारी ने उससे रोककर शराब पीने के लिये रूपयों की मांग की। उसने रूपये देने से मना किया तो दोनों मारपीट करने लगे। इसी बीच अमन साहू बीचबचाव करने लगा तो दोनों ने चाकू और डंडे से हमला कर चेहरे और आंख सहित शरीर में वार कर लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने शुभम मिश्रा उम्र 26 वर्ष निवासी रामनगर रिछाई को गिरफ्तार कर लिया है।